सोशल मीडिया पर हुए परिचय का फायदा उठाकर युवती से दुराचार व ब्लैकमेलिंग

अमरावती/दि.10 – सोशल मीडिया के जरिए हुई जान-पहचान का फायदा उठाते हुए 27 वर्षीय युवती के साथ दुराचार कर उसे उसके आपत्तिजनक फोटो भेजते हुए उससे ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने रोहित विनय वर्मा (30) नामक युवक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर में रहनेवाली 27 वर्षीय युवती की वर्ष 2016 में नाबालिग रहते समय हाईक नामक मैसेजिंग एप के जरिए रोहित विनय वर्मा (30, विवेक कॉलोनी, शिव मंदिर के पास, अधारतल, जबलपुर, मप्र.) के साथ जान-पहचान हुई थी. जिसके बाद रोहित वर्मा उक्त युवती से मिलने हेतु अमरावती आया और विलास नगर में एक कमरा किराए पर लेकर रहने लगा. इस दौरान रोहित वर्मा व उक्त युवती की कई बार मुलाकाते हुई और रोहित वर्मा ने उक्त युवती का विश्वास संपादित करने के साथ ही उसे विवाह करने का झांसा देते हुए उसके समक्ष शारीरिक सुख देने की मांग रखी. इसी दौरान जब उक्त युवती एक बार अपने घर पर अकेली थी, तो रोहित वर्मा ने उसके घर पर पहुंचकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही जब उक्त युवती पढाई-लिखाई के लिए इंदौर गई, तो रोहित वर्मा वहां पर भी शराब पीकर पहुंच गया तथा उक्त युवती से गालिगलौज करते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जिसके बाद उक्त युवती ने तंग आकर पूरा मामला अपने पिता को बताया, तो यह बात पता चलते ही रोहित वर्मा ने उक्त युवती के माता-पिता के साथ गालिगलौज करते हुए उन्हें चाकू का धाक दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी. साथ ही साथ उक्त युवती की सहेली सहित उसके साथ काम करनेवाले सहकर्मियों के बीच उसकी बदनामी की. इसके अलावा उक्त युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी उसे भेजकर उसके साथ ब्लैकमेलिंग करने का प्रयास किया.
यह शिकायत मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 78, 64, 115 (2), 352 व 351, पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 व 69 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.

Back to top button