तलेगांव दशासर पुलिस ने पकडा गावरानी शराब अड्डा

अमरावती/दि.27 – तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलोरा व तिवरा गांव में चल रहे अवैध गावरानी शराब अड्डे पर छापा मारकर तलेगांव दशासर पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 3 जगहों पर छापा मारते हुए अवैध शराब अड्डों को नष्ट किया गया. साथ ही अवैध शराब विक्री करनेवाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बेलोरा गांव में पांडुरंग चंपत गोंडाने (55, धामक) व वर्षा गणेश मोरे (बेलोरा) द्वारा संयुक्त रुप से गावठी हाथभट्टी वाली दारु निकालने का अड्डा चलाया जा रहा था. जहां पर छापा मारकर पुलिस ने 585 लीटर महुए का सडवा व 18 लीटर तैयार हाथभट्टी की दारु सहित 65,100 रुपयों के माल को जगह पर ही नष्ट कर दिया. इसी तरह बेलोरा गांव में प्रवीण उर्फ बाल्या सत्यदेव सोरते (41, बेलोरा) के गावरानी शराब अड्डे पर गावरानी शराब तैयार करने हेतु रखे गए 345 लीटर महुए का सडवा सहित 34,500 रुपयों के माल को जगह पर ही नष्ट किया गया और इन तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज किए गए. इसी तरह तिवरा गांव में निखिल श्यामराव तसरे (28) व प्रेम श्यामराव तसरे (35) के घर पर अवैध तरीके से विक्री हेतु लाकर रखी गई 2700 रुपयों की देशी शराब के 21 क्वॉर्टर जब्त किए गए. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धामणगांव रेलवे की अदालत में पेश किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, चांदुर रेलवे के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन तथा तलेगांव दशासर पुलिस स्टेशन के थानेदार किरण औटे के नेतृत्व में पोहेकां पवन अलोने, विवेक राणे, मपोहेकां भाग्यश्री उमाले, पोकां अमोल तातड सहित होमगार्ड जवानों द्वारा की गई.

Back to top button