मेधावी वंशिता झंवर बनी परिवार की 7वीं सीए
परदादा, दादा तथा संपूर्ण परिवार के सपनों को किया साकार

अमरावती/दि.4 -मेधावी छात्रा वंशिता सचिन झंवर ने सीए की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. उसने अपनी मेहनत, लगन तथा आत्मविश्वास के बल पर यह गौरव हासिल किया है. उसने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेस ऑफ इंडिया, आईसीएमआई द्बारा आयोजित सीए अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सफलता का परचम लहराया है.
वंशिता की प्रारंभिक शिक्षा टोमय हाइस्कूल में हुई. बाद उसने वाणिज्य शाखा से डिग्री पूर्ण की और साथ ही साथ सीए की तैयारी भी जारी रखी. लगातार परिश्रम तथा दृझ निश्चय से उसने झंवर परिवार की 7 वीं सीए बनने का सुनहरा योग आज आया है. इस उल्लेखनिय उपलब्धि से पूरा झंवर परिवार गौरवान्वित है. झंवर परिवार शिक्षा, संस्कार और परिश्रम की मिसाल बन गया है. परिवार के सम्माननीय वरिष्ठ स्व. एड. मोतीलाल झंवर उनके पुत्र किशोर झंवर ने सदैव शिक्षा को सर्वोच्च स्थान देने में विश्वास रखा है. वंशिता ने अपनी इस सफलता से अपने परदादा तथा दादाजी एवं संपूर्ण परिवार के सपनों को साकार किया है. परिवार के सदस्यों ने कहा कि, वंशिता की यह उपलब्धि हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है. उसने अपने कठिन परिश्रम और निष्ठा से यह सिध्द कर दिया है कि, यदि लक्ष्य ठान लिया जाए तो कोई भी सपना साकार होना असंभव नहीं है. उसकी इस सफलता पर परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रमंडल, शिक्षकों और शुभचिंतको ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की है तथा उसके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की है.





