तनय अग्रवाल, मुसा वालोदिया, धारा राठी, रेणुका जोग सीए क्वालीफाई
जिले के विद्यार्थियों की सफलता

अमरावती/ दि. 4-चार्टर्ड अकाउटंट संस्थान द्बारा सोमवार को घोषित सीए फाइनल परीक्षाफल में अमरावती के अनेक छात्र- छात्राओं ने दोनों ग्रुप उत्तीर्ण कर क्वालीुफाइ किया है. उनमें सोहम नानोटी ने राष्ट्रीय रैकिंग प्राप्त की है. उसी प्रकार छात्राओं ने भी बराबरी में सफलता प्राप्त की है.
जिले के सीए क्वालीफाई विद्यार्थियों में तनय दशरथ अग्रवाल, मुसा वालोदिया, धारा राजेश राठी, स्नेहल सोनारघरे, आंचल सतीश खोलापुरे, दर्शन नरेश टेकवानी, रेणुका मुकुंद जोग, आरूषी सिल्ही, सोहम नानोटी, मेहुल पंडया, पलक अग्रवाल, सौरभ सुनील राठी, परिधि हरवानी, देवेश देशपांडे आदि का समावेश हैं. सभी विद्यार्थियों के सीए बनने पर बधाई का तांता लगा है.





