तन्मय का राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में चयन

सेफला हाइस्कूल का है छात्र

धामनगांव रेलवे/दि.3 – शारीरिक चुनौतियां कभी भी सफलता के मार्ग में बाधा नहीं बनती, यह बात एक बार फिर धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित सेफला हाईस्कूल के दिव्यांग छात्र तन्मय मडावी ने सिध्द कर दिखाया हैं.
20 से 31 दिसंबर के दौरान जागृत विद्यालय, वरूड में आयोजित जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में (दिव्यांग वर्ग कक्षा 12 वीं विज्ञान शाखा) तन्मय मडावी ने अपनी नवोन्मेषी एवं उपयोगी विज्ञान परियोजना ‘बाय वाइप सिस्टम’ प्रस्तुत कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है.
बाय वाईप सिस्टम वाहन सुरक्षा से संबंधित एक आधुनिक और अभिनव अवधारणा है. वाहन चलाते समय सामने की कांच का स्पष्ट दिखाई देना अत्यंत आवश्यक होता है. किंतु मौसम में बदलाव , ठंड- गर्मी का अंतर, वर्षा या आर्द्रता के कारण कांच पर धुंध या अन्य दृश्य अवरोध उत्पन्न हो जाते है, जिससे चालक का ध्यान भटक सकता है और दुर्घटना की संभावना बढ जाती है. इन्हीं वास्तविक समस्याओं का गहन अध्ययन कर यह प्रणाली विकसित की गई हैं.
इस प्रणाली में वाहन की कांच से जुडी समस्याओं को एकांगी नहीं बल्कि समग्र दृष्टिकोन से देखा गया है. चालक की सुरक्षा के साथ साथ उसके आराम विश्वास और वाहन चालक की सरलता पर विशेष ध्यान दिया गया है. दैनिक जीवन के अनुभवों , निरीक्षणों तथा वाहन चालकों को आनेवाली व्यावहारिक कठिनाईयों के आधार पर इस अवधारणों की रूपरेखा तैयार की गई हैं.
बाय-वाईप सिस्टम की संरचना उपयोगकर्ता के लिए सरल, प्रभावी तथा आधुनिक तकनीक के अनुकूल है. यह विभिन्न मौसम परिस्थितियों में उपयोग सिध्द हो सकता है. विशेष रूप से ठंडे, आर्द्र या वर्षाकालीन वातावरण में वाहन चलाते समय दृश्य बनाए रखने के उद्देश्य से यह अवधारणा केवल एक मॉडल नहीं, बल्कि भविष्य की सुरक्षित वाहन व्यवस्था की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही हैं. कम लागत, कम रख-रखाव और विभिन्न प्रकार के वाहनों में उपयोग की क्षमता के कारण इसका सामजिक एवं व्यावहारिक महत्व भी उल्लेखनीय है.
इस सफलता में विज्ञान शिक्षक राम बावस्कर का महत्वपूर्ण मार्गदशन रहा. इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्राचार्य प्रशांत शेंडे, उपप्राचार्य अनिल लाहोटी, पर्यवेक्षक प्रमोद हातेकर, समस्त विज्ञान शिक्षकवृंद तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने तन्मय मडावी का अभिनंदन करते हुए उसके उज्वल शैक्षणिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Back to top button