शरद पवार, उध्दव ठाकरे के पास गये होंगे तांत्रिक

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा

अमरावती/ दि. 11 – भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने शरद पवार और संजय राउत के बयान को हास्यपद बताते हुए कहा कि जब चुनाव होते हैं तो कई लोग तांत्रिक के पास जाते हैं. तांत्रिक दावा करते है कि हम मंत्रों के जरिए निर्वाचन क्षेत्र मतदाताओं को प्रभावित करेंगे. संभवत: यह वही लोग है जो शरद पवार उध्दव ठाकरे के पास गये होंगे, ऐसा डॉ. बोंडें ने कहा.
राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान पैसा कमाने वाले लोगों के गिरोह घूमते हैें. शरद पवार ने अपना पूरा जीवन राजनीति में बिताया है और हो सकता है कि उनके पास ऐसे लोग रहे हो जो उन्हें मंत्रो और तकनीकों से प्रभावित करने तथा वोटिंग मशीन हैक करने का दावा करते हो. लेकिन वास्तव में जागरूक नेताओं को तुरंत पुलिस को ऐसे लोगों की सूचना देनी चाहिए थी. क्योंकि एक सच्चे नेता का काम ऐसे धोखेबाजों को पकडना होता है. लेकिन उन्होंने तब कुछ नहीं कहा और अब 10 महीनें के बाद राहुल गांधी के झूठे आरोपों का समर्थन करने के लिए शरद पवार बयान दे रहे है.
पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. बोंडे ने कहा कि वास्तव में देखा जाए तो संजय राउत के पास कोई काम नहीं है. रात में जब वो बैठते होेंगे. तब उनके मन में जो भी विचार आते हैं. या वे जो कल्पनाएं करते हैं. अगले दिन सुबह 9 बजे उसे भोंगे के सामने बाहर निकाल देेते हैं. इस पर सोशल मीडिया के माध्यम से चर्चा की जाती है. रात का इफेक्ट सुबह दिखाई देता है. डॉ. बोंडे ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों में होनेवाली गलतियों को सुधारने के लिए मतदाता सूचियों के विशेष गहन सत्यापन यानी एसआईआर का प्रावधान किया है.
डॉ. बोंडे ने आगे कहा कि बिहार में 48 लाख वोट खारिज हुए है. इसलिए मतदाता सूचियों का सत्यापन बार-बार होना चाहिए. एक तरफ राहुल गांधी कहते है कि महाराष्ट्र में वोट बढे है. दूसरी तरफ वे यह भी कहते है कि मतदाता सूचियों का दोबारा सत्यापन नहीं करना चाहिए. उनकी मांग है कि एसआईआर को वापस लिया जाए. वे वास्तव में क्या चाहते हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस भ्रम में है. इसलिए संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना, चुनाव आयोग, न्याय पालिका, ईडी, सीबीआई को बदनाम करना यही सब काम शुरू है.

Back to top button