तपोवन का कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी

युवा नेता यश खोडके ने कहां

* दाजीसाहेब पटर्वधन के जीवन कार्यो पर व्याख्यानमाला का शुभारंभ
अमरावती /दि.6 – पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटर्वधन ने कुष्ठरोग व नकारे गए लोगो के विकास के लिए विदर्भ महारोगी सेवामंडल तपोवन की निर्मीती की. यहां पिछले 78 वर्ष में हजारों कुष्ठबंधुओे को पुनर्वसित किया गया हैं. यह समाज मेें मानवता को जीवित रखने का कार्य हैं. तपोवन का कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी हैं. ऐसा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के युवा नेता यश खोडके ने कहां
पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटर्वधन के स्वतंत्रता पूर्व के आंदोलन व कार्य तथा स्वतंत्रता के बाद तपोवन संस्था के माध्यम से उन्होंने समाज के बहिष्कृत लोागोे के पुनर्वसन और विकास के लिए कार्य किए. उन कार्यो की जानकारी नई पिढी को हों इस उद्देश्य से 28 नवंबर से 25 दिसंबर के दौरान मनपा की 30 शालाओें में व्याख्यान का आयोजन किया गया हैं. यह उपक्रम पिछले 3 वर्षो से संस्थाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई की संकल्पना और मार्गदर्शन में शुरू किया गया हैं. पिछले दो वर्षो में तपोवन व्याख्यान उपक्रम के माध्यम से 60 शाला 246 शिक्षक व 10 हजार विद्यार्थियोें तक पहुंच पाए हैं. इस वर्ष व्याख्यान का शुभारंभ तपोवन स्थित शांतीकुंज सभागृह में आयोजित किया गया था. इस अवसर वे प्रमुख अतिथी के तौर पर बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता तपोवन संस्था अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने की तथा प्रमुख अतिथी के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा नेता यश खोडके, बंड एंड. सन्स के संचालक रणजीत बंड, प्रसिद्धि साहित्यिक डॉॅ. शोभा रोकडे, समाज सेवक डॉ. गोविंद कासट, संस्था नियामक समिति सदस्य जुबीन डोटिवाला, अश्विन आलशी, भीमराव ढवरे, विद्या देसाई, उपस्थित थें. कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार शाल व स्मृति चिंन्ह तथा पुस्तक प्रदान कर तपोवन के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, सचिव सहदेव गोले, सहसचिव ऋषिकेश देशपांडे, उपअधिक्षक योगेश करडे, दीपक राजनाहिरे, महादेव कांबले, सहित संस्था के विद्यार्थियोे की उपस्थिति मेें की गई.

Back to top button