कार्टून के जरिए सीएम पर निशाना
बच्चू कडू कर्जमाफी पर अडे

* बंगले के लिए 20 लाख का सोफा लेने का आरोप
अमरावती/दि.9 – प्रहार जनशक्ति पक्ष के बच्चू कडू ने व्यंग्यचित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया है. कडू ने किसान कर्जमाफी की डीमांड करते हुए गांव-गांव आंदोलन छेड रखा है. उन्होंने आरोप किया कि, मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा बंगले हेतु 20 लाख रुपए का सोफासेट खरीदी किया गया है. इसी को लेकर कडू ने कार्टून बनाया है.
कार्टून में एक ओर सोफासेट और दूसरी ओर गीला अकाल से परेशान किसान को दर्शाया गया है. कडू ने कर्जमाफी पर जल्द निर्णय का आवाहन किया है. उसी प्रकार आगामी 28 अक्तूबर को नागपुर में विशाल मोर्चा ले जाने की घोषणा करते हुए किसानों से बैलगाडियों और ट्रैक्टर सहित मोर्चे में आने का आवाहन कर नागपुर को चारों ओर से घेरने का दावा पूर्व विधायक ने किया है. कडू ने कहा कि, सभी मतभेद बाजू में कर किसानों को मोर्चे में आना होगा. उन्होंने घोषित पैकेज को बनवाबनवी बताया.





