सभी संपत्तियोंं पर टैक्स नियमित किया जाए
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने दिए निर्देश

* टैक्स वसूली के लिए जोन स्ट्रांग करने का आदेश
* सभी बडी संपतियों से कर वसूली करें
* कर वसूली बढाने मनपा आयुक्त ने ली बैठक
अमरावती /दि.23 – शहर की सफाई और फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान पर ध्यान केंद्रित कर शहर का ध्यान आकर्षित करने वाली मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने अब अपना ध्यान मनपा के वित्तीय उत्पादन को बढाने की ओर केंद्रित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि मंगवालर को सुबह 11 बजे के करीब डेढ घंटे तक चली महत्वपूर्ण बैठक के बाद संबंधित कर विभाग, राजस्व विभाग ओर पांचों जोन के पांचों सहायक आयुक्तों सहित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और नगर पालिका का राजस्व बढाने की दृष्टि से काम शुरू करने के निर्देश दिए.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर अनुमति के अनुसार निर्माण नहीं की जानेवाले संपत्ति अथवा अनुमति नहीं वाली संपत्ति, ऐसी सभी संपत्ति को नियमानुसार रेगुरलाईज कर टैक्स वसूलने के निर्देश आयुक्त सौम्या शर्मा ने इस बैठक में दिए. साथ ही सभी बडे संपत्तिधारकों से टैक्स वसूली के भी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकाधिक टैक्स वसूली के लिए सभी जोन में वसूली में सख्ती लाने के भी निर्देश दिए.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल मेें करीब डेढ घंटे तक कर कर संग्रहण विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में संपत्ति कर संग्रहण को और अधिक प्रभावी एवं कुशल बनाने के संबंंध में ठोस निर्णय लिए गए. आयुक्त ने कर संग्रह बढाने के लिए विभिन्न उपायों को तत्काल लागू करने के स्पष्ट निर्देश दिए.
यदि अनुमति अनुसार नहीं तो….
अधिकतम कर संग्रहण के लिए सभी पांचो जोन के कर संग्राहक एवं संबंधित विभाग जिम्मेदारी एवं सख्ती से कार्य करें. मनपा आयुक्त ने यह भी कहा कि ससंनर विभाग उन संपत्तियों की तलाश कर उन्हेंं नियमित करे जहां निर्माण कार्य अनुमति के अनुसार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कर विभाग को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए और कर वसूला जाना चाहिए. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने निर्देश दिए कि नागरिकों में कर प्रणाली के प्रति जागरूकता बढाई जाए तथा सुगम सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं
* कर संग्रह अधिकारी को दी चेतावनी
मनपा आयुक्त ने कहा कि कर संग्रहण की मुख्य जिम्मेदारी कर अधिकारियों की हैं. कर अधिकारियों और अन्य अधकारियों को सभी जोन में सख्ती से वसूली करनी चाहिए. कर संग्रह के लिए वे निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहेंगे तो करदाताओं को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पडेगा. इसलिए कर संग्रह अधिकारियों को निर्धारित समय और स्थान पर अवश्य उपस्थित रहना चाहिए. वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान मनपा आयुक्त ने कर संग्रहको को चेतावनी भी दी कि, लापवाही पर आवश्यकता के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बैठक में सहायक संचालक नगर रचना विभाग से ज्यादा से ज्यादा संपत्ति नियमित करने के लिए कार्रवाई तत्काल शुरू करने के लिए कहा गया. इस संबंध में बडे बकायादारों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिए गए. साथ ही मनपा आयुक्त ने लोगोें में जागरूकता निर्माण करने और शिविर आयोजित करने की भी बात कही. बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक संचालक नगर रचना घनश्याम वाघाडे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर , नंदकिशोर तिखिले, नितिन बोबडे, धनंजय शिंदे समेत सहायक क्षेत्रिय अधिकारी व मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.
* बडे संपत्ति धारक निशाने पर
मनपा क्षेत्र के ऐसे लोग जिनके पास बडी संपत्ति है, लेकिन उन्होंने अभी तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है. साथ ही वे लोग जिन पर टैक्स बकाया है, ऐसे सभी से टैक्स वसूलने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मनपा आयुक्त ने कहा कि कर वसूली मनपा की आय बढाने का मुख्य आधार है.
* बैठक में इन बातों पर लिए गए निर्णय
– ई-पेमेंट सूविधा का प्रचार व प्रोत्साहन.
– बकायादारों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए.
– बडे बकायादारों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
– शहर में जनजागृति अभियान चलाया जाए.
– सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किया जाए.
– कर वसूली प्रक्रिया में तकनीकी पारदर्शकता व सुलभता बढाई जाए.
– आगामी 2 व 3 अगस्त को संपत्ति कर वसूली शिविर आयोजित किए जाए.





