मुंबई में टीसी पर किया चाकू से हमला

अमरावती से आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने

अमरावती /दि.23 स्थानीय खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत अकोली के निकट म्हाडा कॉलोनी में रहनेवाले एक अपराधिक तत्व के व्यक्ति ने मुंबई में ट्रेन में सफर करते समय टिकट चेकर (टीसी) पर चाकू से हमला किया. मुंबई में हमला कर वह अमरावती भाग गया था. उसे रेलवे पुलिस ने खोलापुरी गेट पुलिस की मदद से मंगलवार को दोपहर 12 बजे के दौरान गिरफ्तार किया.
रेलवे पुलिस उसे अपने साथ मुंबई ले गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवा उर्फ संजय पराडकर बताया गया है. शिवा पराडकर अधिकांश समय मुंबई में रहता है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले उसने वहां ट्रेन में सफर के दौरान टिकट चेकर के साथ विवाद होने पर उस पर चाकू से हमला किया था. हमले के बाद वहां से भागकर वह अमरावती आया. घटना की शिकायत मुंबई रेलवे पुलिस में दर्ज होने के बाद रेलवे पुलिस उसे गिरफ्तार करने अमरावती पहुंची. आरोपी का घर खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत आने से खोलापुरी गेट पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है.

Back to top button