विकास की प्रेरणादायक यात्रा संग ‘टीसीसी’ के तीन साल पूरे

हर्षोल्लास के साथ मनाया तीसरां स्थापना दिवस

* रिटेल उत्कृष्टता का किया सम्मान
अमरावती/ दि.30-शहर के सबसे पसंदीदा रिटेल व लाईफस्टाइल डेस्टिनेशन तापडिया सिटी सेंटर ने अपना तीसरा स्थापना दिवस हाल ही में उत्साह के साथ मनाया. शानदार उत्सवों, राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों और नए इनिशिएटिवस् के शुभारंभ के साथ भव्य रूप से इसका आयोजन किया गया.
जून 2022 में टीसीसी ने अपना सफर शुरू किया था. जिसके बाद टीसीसी विदर्भ का एक प्रतिष्ठित स्थल बन चुका है. यह सिर्फ एक मॉल नहीं, बल्कि परिवारिक सैर, सांस्कृतिक उपक्रम, मनोरंजन और उद्यमशीलता का केंद्र बन चुका है. 65 से अधिक राष्ट्रीय और से विश्वस्तरीय ब्रांड्स के साथ टीसीसी ने अमरावती के अलावा नागपुर, अकोला, यवतमाल, वाशिम, परतवाडा, मोर्शी, वरूड सहित अनेक शहरों से 77 लाख से अधिक ग्राहकों का स्वागत करते हुए इस क्षेत्र की रिटेल दुनिया को नई उंचाइयों पर स्थापित किया है.

3 हजार कपकेक्स का वितरण
इस साल टीसीसी के तीसरे वर्धापन दिवस समारोह की शुरूआत 21 जून को विशेष संगीत दिवस से की गई. इस दिन टीसीसी ने एकॉस्टिक अकादमी के साथ मिलकर 33 संगीत विशेषज्ञों के एक आकर्षक लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया था.जिसे सुनकर उपस्थित दर्शक व श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए थे. अगले दिन 22 जून को मॉल में 3 हजार कपकेक्स का वितरण किया गया. एक भव्य केक कटिंग समारोह के साथ उत्सव का समापन हुआ. जिसमें टीसीसी के प्रति उपस्थितों की आत्मीयता झलक रही थी.
रिटेल उत्कृष्टता का सम्मान
उत्सव सप्ताह का समापन ‘रिटेल एक्सलेन्स अवार्ड’ के साथ किया गया. जिसमें उन ब्रांड्स और टीमों का सम्मान किया गया. जिन्होंने 25 फीसदी से अधिक वार्षिक आय वृद्धि के साध ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने की कोशिश की.

उपलब्धियां एवं सम्मान
विगत 3 सालों में टीसीसी ने कई पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए है. उनमें मुख्य रूप से 5 राष्ट्रीय पुरस्कार, जिनमें मोस्ट एडमायर शापिंग सेंटर ऑफ द ईयर 2023-24 इकोनॉमिक टाइम्स का आयकाँनिक कमर्शियल प्रोजेक्ट पुरस्कार मासिक 71 लाख से अधिक सोशल मीडिया रीच और निरंतर बढती लोकप्रियता, 735 से अधिक रोजगार निर्मिती, जिनमें 63 फीसदी महिलाओं की भागीदारी रही है.
अनुभव और जोडने वाले आयोजन
टीसीसी में अब तक 105 से अधिक आयोजन हुए है. जिसमें किड्स कार्निवल, मस्ती की पाठशाला, मै भी साइंटिस्ट जैसे आकर्षक प्रोग्राम्स शामिल है. इसके अलावा ‘खुशियों वाला त्योहार’ जों 3 सीजन में मनाया जा रहा हेै. हर वर्ष एक कार सहित कई पुरस्कार ग्राहकों को देकर उन्हें इस परिवार से जोड ने की कोशिश की जाती है. ‘शॉप एन्ड गेट रिवार्ड’ अभियान में ऑफ – पीेक घंटो में खरीदारी पर सुनश्चित गिफ्टस बांटे जाते है. जिसमें हर विजिट को खास बनाने की कोशिश होती है. तापडिया सिटी सेंटर में खरीदारी एक व्यक्तिगत जीवंत और आनंददायक अनुभूति है. देखिए पहनिए ओैर तुरंत ले जाइए न इंतजार न रिटर्न की परेशानी ऐम्बियंस, मनोरंजन व एक्सक्लूसिव ऑफर्स का आनंद उठाने, पर्सनल असिस्टेंस तुरंत रिवॉर्ड्स और परिवार के साथ दोस्तों के लिए हेल्दी वातावरण की गारंटी के साथ अभी चल रहे ‘एन्ड ऑफ सीजन सेल’के तहत सभी प्रमुख ब्रांड्स पर 60 फीसदी तक की छूट का लाभ उठाने का आवाहन भी टीसीसी परिवार ने किया है.

नए मानकोें के साथ होंगे अग्रसर
टीसीसी की संचालिका अनुपमा लड्ढा ने कहा कि, तापडिया सिटी सेंटर एक सपने से शुरू हुआ. टियर 3 शहरों में एक समावेशी, आधुनिक लाईफस्टाइल गंतव्य बनाने के अनुभव पर आज यह सपना हमारे रिटेल भागीदारो, ग्राहकों और पुरी टीम को सामूहिक मेहनत का परिणाम है. आने वाला समय नए अनुभव, गहरे समूदायिक संबंधों और नए मानकों के साथ नए उत्साह के आगे अग्रसर रहने का प्रयास करेंगे. टीसीसी परिवार आने वाले समय मेें टीसीसी को अमरावती का अपना फेवरेट सेलिब्रेशन डेस्टिनेशन बनाने का मानस रखते हेै. इनके लिए नव-पीढी के ब्रांड अनुभव लाना, नए ग्राहक को जोडने के लिए नये प्लेटफॉर्म समावेशिता में निवेश बढाना इन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

नए ब्रांड्स और अनुभव का अनोखा संगम
साल 2024-25 में टीसीसी परिवार मे युनिकॉन, मेडोमा, बेला वीटा, मोमो, हाउमोर, बाटा जैसे ब्राण्ड जुडे है. आने वाले समस में क्रॉसवर्ल्ड, सिल्वर, पर्ल्स हायलैंडर, टोक्यो टॉकीज जैसे और भी ब्राण्ड जुडने जा रहे है. इसके अलाावा रिटेल और समूदाय में नवाचार की दृष्टि से रिटेल स्टफ के लिए सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग, त्याहोर और सांस्कृतिक प्रदर्शनों द्वारा माहौल सजाना, आईसीएआई, जेसीआई और स्थानीय स्कूलो/एनजीओ के साथ साझेदारी संग आयोजित किए प्रसिद्ध वार्षिक कार्यक्रम जैसे छत्रपति शिवाजी आर्मरी शोकेस एक्जाटिक ऑटो शो अमरावती हाफ मैराथन एक्सपो, बुक फेयर, डॉग पेट शो का समावेश है .

Back to top button