शिक्षक को साढे 15 लाख रुपए से लगाया चुना

खदान पुलिस ने तीन पर किया मामला दर्ज

अकोला/दि.24 – नौकरी लगाने का झुठा आश्वासन देकर 15 लाख 50 लाख रुपए की जालसाजी किए जाने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ खदान पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सेवानिवृत्त किसान सुधाकर किसन धांडे (59) ने इस बाबत शिकायत दर्ज की हैं.
सुधाकर धांडे की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने उसके बेटे और बहू को नौकरी लगाकर देने बाबत प्रलोभन देकर उन्हें विश्वास में लिया. आरोपियों में अमरावती जिले के शिराला निवासी प्रशांत कृष्णराव देशमुख, दहीगांव पूर्णा निवासी घनश्याम सुभाष वैद्य और बोरगव्हाण निवासी प्रशांत प्रल्हाद कोकने का समावेश है. इन तिनों ने नौकरी की व्यवस्था कर देने की बात कहते हुए सुधाकर धांडे को विश्वास में लिया और उसके पास से 15 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. लेकिन पैसे लेने के बाद कोई भी नौकरी नहीं लगी. पूछताछ करने पर वे टालमटोल जवाब देने लगे. आखिरकार धांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button