शेअर मार्केट में निवेश का प्रलोभन, शिक्षक को 23 लाख रुपए से ठगा
साईबर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.4-शहर के एक निजी शिक्षक को शेअर मार्केट में निवेश कर अच्छी कमाई करवाने का प्रलोभन देकर साईबर अपराधी ने 23 लाख 25 हजार 924 रुपए से ठग लिया. जालसाजी का पता चलते ही संबंंधित शिक्षक ने साईबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक शहर के ड्रिम्स पार्क रोड परिसर निवासी योगेश श्रीराम जाखोटिया (38) यह निजी शिक्षक है. उन्हें अगस्त माह में विदेश से एक कॉल आया और उन्होंने शिक्षक योगेश से पूछा कि वे शेअर मार्केट में ट्रेडिंग करने के इच्छुक है क्या योगेश जाखोटिया ने सहमति दर्शाई तब उसे वॉट्अॅप मैक88 फेअरप्ले नामक ग्रुप में जोडा गया. उन्होंने योगेश को क्रिप्टो करंसी बाबत जानकारी देते हुए निवेश करने कहा और बिटक्वॉइन में अच्छा मुनाफा दिलवाने का आश्वासन दिया. शुरूआत में योगेश ने 5 हजार, 10 हजार रुपए निवेश कर इंट्रा डे ट्रेडिंग शुरू किया. इसमें शुरूआत में उसे अच्छा मुनाफा मिलने से संबंधितों पर उसे काफी भरोसा हो गया. पश्चात 11 सितंबर को मैक88 डॉटकॉम नामक साईट के कस्टमर और सपोर्ट और ग्रुप मैसेज के माध्यम से योगेश जाखोटिया को अधिक मुनाफा होने का प्रलोभन देकर विभिन्न क्रिप्टो पेरिंग मे बडी रकम ट्रांसफर करने के लिए प्रवृत्त किया. पश्चात शिक्षक योगेश ने बैंक ऑफ बडोदा के अपने अकाउंट से विविध बैेंक खातो में पैसे भेजे. इन खातों से योगेश ने कुछ रकम विड्रॉल करने बाबत पूछताछ की तब जालसाजो ने उसे टालमटोल जवाब दिए और खाते में पैसे जमा नहीं किए. साथ ही उसे बताया गया कि उनकेे पैसे वीड्रॉल हो चुके है. योगेश जाखोटिया को फेक विड्रॉल की रसीद भेजी गई. तब जाखोटिया को पूरी बात ध्यान में आ गई थी. अधिक मुनाफा दिलवाने के नाम पर उसके साथ 23 लाख 25 हजार 924 रुपए 69 पैसे की ऑनलाइन जालसाजी हुई है. ट्रडिंग में निवेश करने के लिए मजबूर कर और अधिक मुनाफा देने का प्रलोभन देकर ऑनलाइन जालसाजी होने पर योगेश जाखोटिया ने सायबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





