शिक्षक ने कार में की छात्रा से छेडछाड

आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.7– दसवीं का पेपर होने के बाद शिक्षक की कार में घर लौट रही छात्रा से शिक्षक ने आश्लील संवाद कर उसका विनयभंग करने की घटना 3 मार्च को घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित छात्रा ने 5 मार्च को कारंजा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. गजानन बाजारे (57) नामक शिक्षक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कारंजा ग्रामीण पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीडित शालेय छात्रा तहसील की रहने वाली है. उसकी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर 10 वीं की परीक्षा शुरु है. 3 मार्च को हिंदी विषय का पेपर छूटने के बाद वह आरोपी शिक्षक की कार में बैठकर लौट रही थी. इस दौरान शिक्षक ने अश्लील संभाषण कर उसका विनयभंग किया. इस प्रकरण में पीडित छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक गजानन बाजारे के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच निरीक्षक प्रवीण गावंडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शिल्पा सुरवडे आगे कर रही है.

Back to top button