‘पवित्र पोर्टल’ द्वारा शिक्षको के पद भरे
महाराष्ट्र राज्य युवा शारीरिक शिक्षण शिक्षक महासंघ की मांग

अमरावती /दि.14 – ‘पवित्र पोर्टल’अतंर्गत आगामी शिक्षक भर्ती में शारीरिक शिक्षण शिक्षक (क्रीडा) पद स्थानीक स्वराज्य संस्था की केंद्र शाला तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर पूर्ण क्षमता के साथ भरे ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य युवा शारीरिक शिक्षण शिक्षक महासंघ ने राज्य के क्रीडा मंत्री माणिकराव कोकाटे से की. जिसमें इस आशय का निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहां गया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राज्य में लागु हो चुकी है. इस नीति के प्रकरण क्रं.7 में शारीरिक शिक्षण शिक्षक (क्रीडा) नियुक्ति जिला परिषद की केंंद्र शालाओं में करने के संदर्भ में स्पष्ट सूचना दी गई हैं. शासन निर्णय 15 मार्च 2024 के अनुसार केंद्र शाला पर शारीरिक शिक्षण शिक्षक की उपलब्धता अनिर्वाय हैं. पिछले 20 वर्षो से जिला परिषद, मनपा नगर पालिका शासकीय आश्रम शाला तथा समाजकल्याण की विविध विभाग की शालाओ में शारीरिक शिक्षण शिक्षक पद भर्ती नही हुई हैं. परिणाम स्वरूप अनेक बीपीएंड व एमपीएंड पदवीधर उम्मीदवार बेरोजगार हैं.
फिलहाल निजी शालाओ में पद भर्ती हुई हैं. वहीं स्थानीक स्वराज्य संस्थाओे की शालाओे में अब भी पद रिक्त हैं. जिसमें शारीरिक शिक्षको के पद ‘पवित्र पोर्टल’ के मार्फत तत्काल व पूर्ण क्षमता के साथ भरे जाएं. व शाला वहां शिक्षक इस तत्व के अनुसार शारीरिक शिक्षण शिक्षको की नियुक्ति कि जाए आदि मांग निवेदन द्वारा कि गई निवेदन सौंपते समय अध्यक्ष संदीप मनोरे, सचिव तायप्पा शेंडगे, कैस्तुभ ठाकरे ,राजेश गव्हाले, राकेश उसरटे, उपस्थित थे.





