स्पेल-बी जिला स्तरीय पुरस्कार से शिक्षक सैय्यद इरशाद सम्मानित
नियोजन भवन में आयोजित समारोह में नवाजे गए

अमरावती /दि.10 – जिल्हा परिषद, अमरावती के शिक्षण विभाग की ओर से मंगलवार 9 सितंबर को जिला नियोजन भवन, अमरावती में पुरस्कार वितरण समारोह-2025 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिल्हा परिषद उर्दू कन्या स्कूल, खोलापुर के शिक्षक सैयद इरशाद सैयद अशफ़ाक़ को स्पेल-बी जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में डॉ. शवेता सिंघल (विभागीय आयुक्त, अमरावती), आशीष येरेकर (जिलाधिकारी, अमरावती), संजिता महापात्र (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अमरावती) नीलिमा टाके (विभागीय शिक्षण उपसंचालक, अमरावती) सतिश मुगल ( शिक्षणाधिकारी, प्राथमिक अमरावती) सहित अनेक मान्यवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
सैयद इरशाद की इस उपलब्धि पर गट शिक्षणाधिकारी रमेश्वर मालवे, केंद्र प्रमुख उत्तम चुनकीकर, मुख्याध्यापक अकील सर, रुस्तम सर, शफीक सर, सनेआ मॅडम, जुबेर सर, रशीद सर, हिना मॅडम तथा शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष साजीद शाह ने हार्दिक बधाई दी. सभी ने इसे विद्यालय व जिले के लिए गर्व की बात बताया.इस सम्मान से शिक्षण क्षेत्र में कार्यरत अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी. वही सम्मानित होने पर शिक्षक सैय्यद इरशाद ने कहा कि इस तरह के सम्मान से मनोबल बढ़ता है और कुछ बेहतर करने का जज्बा पैदा होता है. सैयद इरशाद ने कहा कि वह हमेशा ही कोशिश करते हैं कि छात्रों को नई तकनीकी तरीकों से छात्रों को शिक्षा दे, सम्मनित होने पर सैय्यद इरशाद और उनके पिता सैय्यद अशफाक को बधाईयों का सिलसिला जारी है.





