करजगांव से 5.80 लाख रुपए का सागवान जब्त

परतवाडा वनपरिक्षेत्र की कार्रवाई

अमरावती /दि. 15 – शिरजगांव़ कसबा पुलिस, वन अधिकारी और परतवाडा वनपरिक्षेत्र अधिकारियों के दल ने संयुक्त रुप से चांदुर बाजार तहसील के करजगांव में 5 लाख 80 हजार रुपए मूल्य का अवैध सागवान जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई बुधवार 13 अगस्त को की गई.
परतवाडा वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिनेश वालके को मिली जानकिारी के आधार पर करजगांव के बोदड मार्ग पर कुरैशी मोहल्ले खाली प्लॉट से यह अवैधसागवान 100 से अधिक नग जब्त किया गया. इस माल को दो ट्रैक्टर में भड़कर परतवाडा वनपरिक्षेत्र कार्यालय लाया गया. अमरावती प्रादेशिक वनविभाग के उपवनसंरक्षक अर्जुना, सहायक वनसंरक्षक ज्ञानेश्वर देसाई के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिनेश वालके के नेतृत्व में परतवाडा वनपाल अभय चंदेल, शिरजगांव के वनपाल वी.वी.कोहले, पी.आर.आलोकार, जे.टी. भारती, अमोल पाटिल, समेत 15 से 20 वन कर्मचारी और शिरजगांव पुलिस के दल ने यह कार्रवाई की. इसमें शिरजगांव पुलिस का सहयोग प्रशंसनीय रहा. इस प्रकरणमें मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच वी.वी.कोहले कर रहे है.

* अवैध सागवान का अड्डा
करजगांव में पिछले कुछ साल से नियमित रुप से अवैध सागवान का माल जमा किया जाता है. बाद में यह सागवान ऑर्डर के मुताबिक करजगांव से जिले समेत राज्य में और पर प्रांत में भेजा जाता है. दो साल में करजगांव में कार्रवाई अनेक हुई है. लेकिन इसमें शामिल आरोपी, तस्करी के लिए इस्तेमाल वाहन का कुछ पता नहीं चल पाता. अभी भी जो सागवान जब्त किया गया वह किसका और कहां से लाया गया था, यह पता नहीं चल पाया है.

Back to top button