एफएमएई मोटो स्टूडेंट इंडिया 2025 में ‘टीम बोल्ट’ ने किया कमाल

एमआयटी-डब्ल्यूपीयू पुणे की टीम ने जीती 5 प्रतिष्ठित ट्रॉफी

* अमरावती के आदित्य राजेंद्र पाटिल भी टीम में थे शामिल
अमरावती/दि.17 – कोयंबटूर स्थित कारी मोटर स्पीडवे इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित एफएमएई मोटो स्टूडेंट इंडिया 2025 प्रतियोगिता में एमआयटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी यानि एमआयटी-डब्ल्यूपीयू (पुणे) की आधिकारिक इलेक्ट्रिक वाहन डिजाइन एवं निर्माण टीम ‘टीम बोल्ट’ ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया. इस प्रतियोगिता में मूलत: अमरावती से वास्ता रखनेवाले टीम बोल्ड के राइडर आदित्य राजेंद्र पाटिल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया.
मोटो जीपी श्रेणी की इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक का स्वयं डिजाइन, निर्माण और संचालन करने वाली टीम बोल्ट ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन से 5 प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए, जिनमें ऑल इंडिया रैंक 1, डिज़ाइन इवैल्यूएशन विजेता, ऑटोक्रॉस विजेता, कॉस्ट इवैल्यूएशन रनर-अप, एक्सेलेरेशन रनर-अप पुरस्कारों का समावेश है. यह उपलब्धि टीम के नवाचार, सूक्ष्म अभियंत्रिकी, समर्पण और अथक परिश्रम का प्रतीक है. यह सफलता एमआयटी-डब्ल्यूपीयू में दी जाने वाली व्यावहारिक शिक्षा और तकनीकी दक्षता को भी दर्शाती है, जो विद्यार्थियों को सतत ऊर्जा और मोटरस्पोर्ट्स के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित करती है. टीम बोल्ट की यह सफलता आने वाले युवा अभियंताओं और नवप्रवर्तकों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है, जो भारत में इलेक्ट्रिक मोटरस्पोर्ट्स के भविष्य को और अधिक गति देने का कार्य करेगी.

Back to top button