तिवसा में फ्लेक्स फाडने से हुआ जातिय तनाव

सूचना मिलते ही पुलिस ने संभाला मोर्चा

* हालात नियंत्रित, मामले की जांच जारी
तिवसा /दि.20- स्थानीय आनंदवाडी के प्रवेशद्वार पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर व भगवान गौतम बुद्ध के छायाचित्र वाले फ्लेक्स पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारने के चलते फ्लेक्स एक-दो स्थानों से फट गया और डॉ. आंबेडकर व भगवान बुद्ध के छायाचित्रों को भी नुकसान पहुंचा. इसके चलते क्षेत्र में रहनेवाले बौद्ध धर्मियों व आंबेडकरवादियों की धार्मिक भावनाएं आहत होने के चलते परिसर में कुछ समय के लिए तनाव वाली स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बारे में सूचना मिलते ही तिवसा पुलिस ने तुरंत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की. साथ ही ऐहतियाती कदम उठाते हुए आनंदवाडी परिसर में पुलिस बंदोबस्त भी लगाया गया, ताकि हालात को नियंत्रित रखा जा सके.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आनंदवाडी परिसर में रहनेवाले प्रदीप उत्तमराव गवई (47) को 19 अक्तूबर की रात उनके बेटे ने घर पर आकर बताया कि, आनंदवाडी के मुख्य प्रवेशद्वार पर लगे एलईडी फ्लेक्स पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेककर मारा है, जिसके चलते फ्लेक्स फट गया है तथा फ्लेक्स पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर व भगवान गौतम बुद्ध के छायाचित्र को नुकसान पहुंचने के साथ ही दोनों छायाचित्रों की अवमानना भी हुई है. जिसके चलते प्रदीप गवई ने तुरंत ही तिवसा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कहा कि, इस घटना के चलते बौद्ध धर्मियों व आंबेडकरवादियों की सामाजिक व धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. अत: इस तरह का कृत्य करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके पश्चात तिवसा पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 व 324 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. तिवसा पुलिस स्टेशन के एपीआई अमोल तुलजेवार इस मामले की जांच कर रहे है.

Back to top button