लाडली बहन योजना की ई-केवाइसी में तकनीकी दिक्कतें
समयावधि बढाने की मांग

* ग्रीन इंडिया ग्रुप ने निवासी जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.8 – महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी माझी लाडकी बहिन, योजना के तहत चल रही ई-केवाइसी प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच अमरावती के सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने रहवासी जिल्हाधिकारी को निवेदन देकर तकनीकी अड़चनें दूर करने व ई-केवाइसी की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की है.
निवेदन में कहा गया है कि राज्य में लगभग 2.25 से 2.30 करोड़ महिला लाभार्थी इस योजना में शामिल हैं. सरकार ने सभी को 18 सितंबर से 18 नवंबर 2025 तक ई-केवाईसी पूरी करने का निर्देश दिया है. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को महज दो महीनों में प्रक्रिया पूरी करनी है. इससे पोर्टल पर भारी दबाव बन रहा है, जिसके कारण वेबसाइट ठप होना, ओटीपी न आना, लॉगिन में दिक्कतें व सर्वर डाउन जैसी समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं. लाभार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निवेदनकर्ताओं ने यह भी मांग की है कि, ई-केवाइसी पोर्टल की तकनीकी समस्याएं तत्काल दूर की जाएं, वर्तमान 2 माह की समयसीमा को बढ़ाकर 4 से 6 माह किया जाए, ताकि सभी को सहज अवसर मिल सके, राज्य में निकट भविष्य में महानगरपालिका, नगरपालिका मंडल और जिला परिषद चुनाव होने की संभावना है. ऐसे समय में प्रशासनिक अमला चुनावी कार्यों में व्यस्त रहेगा, इसलिए चुनाव अवधि में ई-केवाईसी प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर चुनावों के बाद पुनः शुरू किया जाए. यह निवेदन समाजसेवी डॉ. असलम भारती, बादशाह भाई, पत्रकार अजहर पटेल और शेख वाजीद अहमद ने जिला प्रशासन को सौंपा.





