सुहिंडा सिंधी ग्रुप का तीज उत्सव आज से

नासिककर प्लॉट धर्मशाला में आयोजन

अमरावती /दि. 11 – पूज्य पंचायत कंवर नगर के सहयोग से सुहिद्दा सिंधी ग्रुप की ओर से तीज उत्सव का आयोजन 11 तथा 12 अगस्त को नासिकर प्लॉट धर्मशाला में किया गया है.
कार्यक्रम में आज दोपहर 1 से 6 बजे तक मेहंदी मिलन का आयोजन किया गया है. जिसमें महिलाओं के लिए मेहंदी लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, मेहंदी लगाने का शुल्क डिजाइन के आधार पर रहेगा. 12 अगस्त मंगलवार को तीज की पूजा के लिए महाराज स्वामी के घर के बाहर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक झुले की सजावट भी सुहिडा सिंधी ग्रुप की तरफ से की है. मंगलवार को ही शाम 4 बजे से शाम 6.30 बजे तक तीज मिलन का कार्यक्रम होगा जिसमें महिलाओं के लिए तीज क्वीन प्रतियोगिता, सेल्फी कॉर्नर, वेलकम गिफ्टस के साथ ्रढेर सारे गेम्स का भी अयोजन किया गया है. तीज मिलन की रजिस्ट्रेशन चार्ज 200 रुपए रखी गई है.
कार्यक्रम का संचालन एंकर डॉली हरवानी द्बारा किया जाएगा. दोनोंं ही हिन चाय और पानी की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर प्रतिदिन अखबार है. आपको बता दें कि पिछले साल ती के समय ही सुहिडा सिंधी ग्रुप की नींव रिया नानवानी, निशा भारानी, अनिता हेमराजानी, सोनी मोटवानी, सरिता भारानी, ममता रायचंदानी, हेमा बुधलानी, अनिता खेमचंदानी, रजनी हबलानी एवं नम्रता हबलानी ने मिलकर रखी थी. पिछले एक साल में इस ग्रुप ने महिलाओं के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए थे और लोगों का ध्यान अपनी ओकर आकर्षित किया था. तीज उत्सव में शामिल होने के लिए 9595379921, 9975768929 दिए गए मोबाईल नंबरों पर संपर्क कर सकते है.

Back to top button