सर्पदंश से किशोरी की मौत

अमरावती/दि.21- समिपस्थ पोहराबंदी गांव में विगत 30 अगस्त की रात अपनी घर की छपरी में सो रही 16 वर्षीय आरती पवार को अज्ञात प्रजाति के सांप ने डस लिया था. जिसके बाद आरती पवार को इलाज हेतु अमरावती के अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही नागपुर रेफर किया गया. परंतु 20 सितंबर की दोपहर नागपुर में जारी इलाज के दौरान आरती पवार की मौत हो गई. ऐसे में नागपुर की धंतोली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए इसकी केस डायरी स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस को सौंपी है. जिसके आधार पर अब फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.





