पैकेज से वंचित तहसीलों को भी मिले मदद

राणा दंपत्ति ने की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/दि.10 – अमरावती जिले के अतिवृष्टि (अधिक वर्षा) से प्रभावित किसानों को न्याय दिलाने के लिए विधायक रवि राणा और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा राजस्व व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से तात्कालिक हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने आग्रह किया है कि शासन द्वारा घोषित राहत पैकेज से वंचित तहसीलों को शामिल किया जाए और अमरावती जिला संपूर्ण रूप से गीला अकाल व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए. साथ ही किसानों को दिवाली से पहले 100 प्रतिशत मुआवजा देने की माँग भी रखी है.
हाल ही में हुई लगातार तेज वर्षा और अतिवृष्टि से जिले के भातकुली, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, धारणी, चिखलदरा, अचलपुर, नांदगांव खंडेश्वर, धामणगांव रेल्वे, मोर्शी, वरूड, चांदूर रेल्वे और तिवसा तालुकों में फसलों का व्यापक नुकसान हुआ है. विधायक रवि राणा ने स्वयं खेतों का दौरा कर स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, किसानों ने ऋण लेकर, महिलाओं ने अपने गहने बेचकर या गिरवी रखकर खेती में निवेश किया था, परंतु प्राकृतिक आपदा ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दीं. आज उनके चेहरों पर निराशा और बेबसी साफ दिखाई दे रही है.
इस विषय पर विधायक राणा और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने राज्य के कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंगल और जिलाधिकारी आशीष येवलेकर से भी विस्तृत चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि तात्कालिक रूप से पंचनामे पूर्ण किए जाएँ और किसानों को दिवाली पूर्व राहत राशि प्रदान की जाए. राणा दंपत्ति ने स्पष्ट किया कि जब तक किसानों को आर्थिक सहायता नहीं मिलती, तब तक उनकी दिवाली अधूरी रहेगी. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह तुरंत ओला सूखा घोषित कर 100 प्रतिशत मुआवजा वितरण सुनिश्चित करे. किसानों के अधिकारों के लिए राणा दंपत्ति की यह पहल जिलेभर में व्यापक प्रतिसाद (समर्थन) प्राप्त कर रही है, और किसानों को आशा है कि सरकार इस माँग को शीघ्र स्वीकार करेगी

Back to top button