तेजस्विनी कोकाटे का पॉलिटेक्निक में सुयश

मोर्शी/दि.30-मोर्शी शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण कोकाटे की बेटी तेजस्विनी कोकाटे ने अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख गर्ल्स तंत्रनिकेतन(पॉलिटेक्निक) से तृतीय वर्ष में कॉम्प्युटर सायन्स में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. तेजस्विनी ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गुल्हाने, प्राध्यापक, प्राध्यापिका, दादा-दादी, माता-पिता, बुआ को दिया. तेजस्विनी की सफलता पर खरीदी विक्री के उपाध्यक्ष प्रा. दिलीप मालपे, खरीदी विक्री के संचालक पंकज विधले, शरद विधले, विजय कोकाटे, डॉ. गजानन पाटील, डॉ. योगेश पोके, डॉ. विजय वानखडे, डॉ.पंकज मुले, एड.स्वराज श्रीराव, एड. नरेंद्र इंगले, पत्रकार अजय पाटील, गजानन विरुलकर, शेखर चौधरी, संजय उलहे, गजानन ढोंगे, एड. प्रियंका शेलके, एड. मोहन श्रीवास, पूर्व नगरसेवक सागर ठाकरे, राजा साठवणे, संजय सोनटक्के, नितिन लुंगे, अजय कोंडे, आबुभाऊ बारस्कर, प्रशांत ब्राह्मणे, कृष्णा वाघमारे, सुरेश सिहले, सविता ठाकरे, पुष्पा परतेती, अब्दुल नइम, वसीम कुरेशी, राजेंद्र लाखोडे आदि ने अभिनंदन किया.





