तीसरे परिवर्तन विचारवेद साहित्य सम्मेलन में होगा 10 ग्रंथो का विमोचन

अमरावती/दि.11- मराठी भाषा विभाग और महाराष्ट्र राज्य साहित्य एवं संस्कृति मंडल मुंबई, परिवर्तन प्रबोधिनी, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स और बिलीव फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे अमरावती जिला परिवर्तन विचारवेध साहित्य सम्मेलन में जिले के दस जाने-माने लेखकों की दस साहित्यिक रचनाएं लिटरेरी और सामाजिक क्षेत्र के जाने-माने लोगों की मौजूदगी में प्रकाशन किया जाएगा.
इस सम्मेलन में प्रकाशित होने वाली पुस्तकों में ज्ञानपथ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अशोक काले की ‘काही कडू, काही गोड’, शेखर देशमुख की ‘दिल से लिखी बाते’, श्रीमती नेहा भटकर की ‘गांव अंकुरे अंकुरे’, मेधा पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित उद्धव शहाणे लिखित ‘विचलित’ उपन्यास, डॉ. श्याम सुंदर निकम लिखित ‘कटाक्ष’ कविता संग्रह, सुशीला मालसने द्वारा लिखित डॉ. पंजाबराव देशमुख की काव्यस्पंदने संपादित ग्रंथ, कीर्ति पातुर्डे की ‘अठवाणी’ काव्य संग्रह का, अक्षरशिल्प प्रकाशन की तरफ से प्रकाशित प्रो. संजीवनी काले का कविता संग्रह ‘अंतरीची स्पंदने’, हरमिश प्रकाशन, पुणे द्वारा प्रकाशित गजानन देशमुख का ‘हे राम’ और डॉ. सुभाष गवई का ‘पंढरपुर मंदिर प्रवेश सत्याग्रह’ का विमोचन गणमान्यों के हाथों होगा. इस मौके पर इन सभी जाने-माने लेखकों और प्रकाशकों को भी सम्मानित किया जाएगा.

Back to top button