मतदाता सूची प्रिटिंग की जारी हुई निविदा

जिलाधिकारी कार्यालय में 20 अक्तूबर तक मंगवाए प्रस्ताव

* स्थानीय स्वराज्य संस्था चुनाव प्रक्रिया में आई तेजी
अमरावती /दि.9 – जिलाधिकारी कार्यालय की चुनाव शाखा ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी कार्य के लिए प्रारूप मतदाता सूची, अंतिम मतदाता सूची प्रिटिंग व अन्य चुनावी सामग्री के लिए निविदा आमंत्रित की है. इस निविदा का मूल्य 1 करोड रुपए है. निविदा भरने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे तक निश्चित की गई हैं.
बता दे कि जिलाधिकारी कार्यालय की चुनाव शाखा ने आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी कार्य के लिए प्रारूप मतदाता सूची, पुनरीक्षण पश्चात तैयार होनेवाली पूरी मतदाता सूची और भारतीय चुनाव आयोग द्बारा घोषित तारीख पर आधारित पुनरीक्षण कार्यक्रम पश्चात तैयार होनेवाली पूरक मतदाता सूची व अंतिम मतदाता सूची, पीडीएफ व सीडी प्रारूप में तथा चुनाव संबंधित अन्य प्रिटिंग, झेरॉक्स कॉपी व अन्य सामग्री की आपूर्ति के लिए निविदा जारी की गई हैें. उल्लेखनीय हैं कि जिलाधिकारी कार्यालय द्बारा 8 अक्तूबर को जारी की गई निविदा के मुताबिक 20 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे तक निविदा जमा की जा सकेगी. पश्चात 27 अक्तूबर को सुबह 11 बजे इन निविदाओं को उपजिलाधिकारी कार्यालय में खोला जाएगा. इस निविदा में जारी किए गए कार्यों के लिए 1 करोड रुपए का अनुमानित खर्च तय किया गया हैं.

* चुनाव कार्यों में आयी तेजी
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्बारा 31 जनवरी तथा स्थानीय निकाय चुनाव पूरे करनेवाले की डेड लाइन दी गई हैं. इस आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियों में जुट गया है. एक दिन पहले ही नगराध्यक्षों व वार्डों का आरक्षण घोषित किया गया हैं. अब जिला चुनाव शाखा की तरफ से मतदाता सूची प्रकाशित करने के लिए निविदा जारी किए जाने से चुनाव कार्यों में तेजी आ गई हैं.

Back to top button