वाहन पार्किंग को लेकर कॉटन मार्केट में तनाव
एक दुकान के नौकर के साथ जमकर हुई मारपीट

* मारपीट करनेवाले कृष्णा शिवराज के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
* देर रात सिटी कोतवाली में धमके सैकडों दुकानदार, हमाल व ड्राइवर
* कृष्णा शिवराज के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग
* पुलिस ने तनाव को देखते हुए परिसर में लगाया तगडा बंदोबस्त
* सभी को समझा-बुझाकर सब्जी व फल मंडी में कामकाज कराया गया शुरु
अमरावती/दि.14- आज तडके स्थानीय पुराना कॉटन मार्केट परिसर स्थित होलसेल सब्जी व फल मंडी में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद के चलते कृष्णा शिवराज नामक व्यक्ति ने एक दुकान में काम करनेवाले नौकर के साथ मारपीट की. जिसके चलते सब्जीमंडी परिसर में अक्सर ही अपनी अकड दिखाते हुए लोगों पर रौब झाडनेवाले कृष्णा शिवराज के खिलाफ क्षेत्र के दुकानदारों, हमालों व वाहन चालकों का गुस्सा फूट पडा और सभी लोग तुरंत ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने पर जा धमके. यहां पर उन्होंने पुलिस के सामने कृष्णा शिवराज पर तत्काल कडी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई. इस समय कोतवाली पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद सब्जी व फल मंडी में कामकाज सुचारु हो पाया.
बता दें कि, पुराना कॉटन मार्केट परिसर स्थित होलसेल सब्जी व फल मंडी में आधी रात के बाद से ही अच्छी-खासी चहल-पहल शुरु हो जाती है और तडके दो-तीन बजे के आसपास तक यहां पर गांव-देहातों से सागसब्जी लदे वाहनों का आना शुरु हो जाता है. साथ ही साथ नीलामी यानि हर्रासी की प्रक्रिया के बाद यहां से माल की निकासी होनी शुरु हो जाती है. जिसके चलते आधी रात के बाद से लेकर सुबह तक पुराना कॉटन मार्केट परिसर में वाहनों की अच्छी-खासी आवाजाही और भीडभाड रहती है. जिसके चलते यहां पर वाहन खडे करने के लिए जगह कम पडती है. ऐसी स्थिति के बीच आज तडके एक दुकान के सामने वाहन खडा करने को लेकर हुए विवाद की वजह से कृष्णा शिवराज नामक व्यक्ति ने दुकान के नौकर के साथ मारपीट की. यह देखते ही मौके पर उपस्थित दुकानदार सहित अडत व्यापारी एवं वाहन चालक भडक गए, क्योंकि कृष्णा शिवराज द्वारा अक्सर ही इस परिसर मेंं लोगों के साथ झगडा-फसाद करते हुए अपनी धौंस जमाने का प्रयास किया जाता है. जिसके चलते लोगों में उसे लेकर पहले से ही अच्छा-खासा गुस्सा था और आज जैसे ही कृष्णा शिवराज ने एक दुकान के नौकर के साथ मारपीट की तो वहां मौजूद लोग संतप्त होकर सीधे सिटी कोतवाली पुलिस थाने जा पहुंचे. जहां पर उन्होंने कृष्णा शिवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग उठाई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस के दल ने सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया, तब कहीं जाकर आज सुबह फल व सब्जी मंडी में कामकाज सुचारु हो पाया.





