कोकाटे व कदम के खिलाफ उग्र हुई ठाकरे सेना

राज्यपाल के पास पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

मुंबई/दि.28- राज्य की महायुति सरकार के विवादास्पद मंत्रियों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए शिवसेना उबाठा ने आज राज्यपाल से भेंट की तथा मंत्रालय में अपने मोबाइल पर रमी खेलनेवाले कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे, डान्स बार पर बंदी रहने के बावजूद सावली डान्स बार चलानेवाले गृह राज्यमंत्री योगेश कदम तथा विधायक निवास में वेटर से मारपीट करनेवाले विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस समय शिवसेना उबाठा गुट के नेताओं व विधायकों सहित महिला नेत्री सुषमा अंधारे भी राज्यपाल से मिलने हेतु पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे.
इस बैठक के दौरान शिवसेना उबाठा नेता व विधायक अंबादास दानवे ने कहा कि, गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर रहनेवाले डान्स बार में 22 बार गर्ल पकडी गई है. वहीं लोकतंत्र के मंदिर में एक मंत्री आराम से रमी खेलता है. वहीं विधायक निवास में एक विधायक द्वारा वेटर के साथ मारपीट करते हुए गालिगलौच की जाती है. इसके बावजूद संबंधित मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है, यानि सरकार कहीं न कहीं ऐसे मंत्रियों व विधायकों को बचाने का प्रयास कर रही है. जिसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Back to top button