‘उस’ कंपोस्ट डिपो को दी जाए स्थगिती

सांसद बलवंत वानखडे ने मनपा आयुक्त को लिखा पत्र

* कंपोस्ट डिपो को सेवादल नगर से अन्यत्र स्थलांतरित करने की बात कही
अमरावती/दि.10 – स्थानीय वलगांव रोड पर टिपू सुल्तान मार्केट परिसर स्थित सेवादल नगर में अमरावती मनपा द्वारा प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो का परिसर वासियों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के नाम पत्र जारी करते हुए प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो के काम को स्थगित करने और इस कंपोस्ट डिपो को कही अन्य स्थलांतरित करने की बात कही है.
अपने द्वारा लिखे गए पत्र में सांसद बलवंत वानखडे ने कहा है कि, जिस जगह पर मनपा द्वारा कंपोस्ट डिपो प्रस्तावित किया गया है, उस जगह के आसपास 8 से 10 शालाओं सहित मंगल कार्यालय, दवाखाने और मार्केट भी है. जिसके चलते उस जगह से आम नागरिकों के साथ-साथ विद्यार्थियों की बडे पैमाने पर आवाजाही चलती रहती है और यदि उस परिसर में कंपोस्ट डिपो बनाया जाता है, तो इसकी वजह से उन सभी लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम पडने की पूरी संभावना भी है. यही वजह है कि, प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो के खिलाफ परिसरवासियों द्वारा जमकर शिकायते करने के साथ ही उसे रिहायशी बस्ती से बाहर स्थापित करने की मांग उठाई जा रही है. ऐसे में मनपा प्रशासन ने क्षेत्रवासियों की मांग और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो को स्थगिती देते हुए उसे कही अन्य स्थलांतरित करने के बारे में आवश्यक कदम उठाने चाहिए.
बता दें कि, सेवादल नगर में प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो का विरोध करते हुए आज दोपहर ही परिसरवासियों द्वारा वलगांव रोड पर जबरदस्त तरीके से चक्काजाम आंदोलन किया गया और इस परिसर में प्रस्तावित कंपोस्ट डिपो को जबरदस्त विरोध वाली भावना देखी जा रही है.

Back to top button