वह वाहन अभी भी लापता, पुलिस ने क्या जांच रोक दी?

बैतूल मार्ग पर तेज रफ्तार से दौडने वाले वाहन कितनों को बनाएंगे शिकार?

* कांडली परिसर के नागरिकों में तीव्र रोष
परतवाडा /दि.15– परतवाडा-बैतूल मार्ग के खरपी स्थित अपने ढाबे से घर लौट रहे 18 वर्षीय श्रवण काले के दुपहिया वाहन को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में श्रवण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. 8 मई की रात 10 बजे के दौरान घटित इस दुर्घटना में आरोपी वाहन अभी भी अज्ञात है. उस वाहन को खोजने की चुनौती परतवाडा पुलिस के सामने है. दुर्घटना के बाद वाहन लेकर भागने वाले आरोपियों की संख्या काफी बढ गई है. क्या परतवाडा पुलिस इस वाहन का पता लगा पाएंगी? इस घटना को लेकर कांडली परिसर के नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.
बता दें कि, 8 मई की रात 10 बजे के दौरान हुई दुर्घटना में कांडली के गजानन नगर निवासी श्रवण सुरेश काले 18 की मृत्यु हो गई थी. मृतक युवक के पिता सुरेश काले वनविभाग में नौकरी पर है. परतवाडा-बहिरम मार्ग के जिनिंग के सामने अज्ञात वाहन ने एमएच-27/एबी-8578 क्रमांक की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी थी. मृतक श्रवण काले के बडे भाई आदित्य काले की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

* कांडली में रोष, वाहन की तलाश करें
इस भीषण हादसे में श्रवण काले की मृत्यु के बाद कांडली परिसर में शोक व्याप्त है. घटना के बाद फरार हुए वाहन का अब तक पुलिस द्वारा पता न लगाये जाने से कांडली परिसर के नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. वाहन खोजकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग नागरिकों ने की है.

* लापरवाही से दौडते है वाहन
बैतूल-परतवाडा-अंजनगांव मार्ग पर दुर्घटना कर वाहन लेकर भागने वालों की संख्या अधिक है. इसके लिए बहिरम में शिरजगांव क्षेत्र की यातायात पुलिस तैनात रहती है. लेकिन यहां तैनात रहने वाले जवान केवल वसूली में ही लिप्त रहने की चर्चा नागरिकों में है.

Back to top button