‘वह’ सफेद कार पकडी गई, कार ड्राईवर चढा पुलिस के हत्थे

कंवर नगर रोड पर दुपहिया सवार युवतियों को टक्कर मारकर भागा था

* लक्ष्मीपूजन वाले दिन 21 अक्तूबर की रात 9.30 बजे के आसपास हुई थी घटना
* सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो कार है नागपुर आरटीओ में आशीष उघेमुघे के नाम पर है रजिस्टर्ड
* अमरावती के लुंबिनी नगर में रहता है कार चालक रोहित रमेश नंदागवली
* पुलिस ने पूरी जांच-पडताल के बाद रोहित नंदागवली को लिया हिरासत में
* अब कार चालक से कार में सवार अन्य लोगों के बारे में भी की जा रही पूछताछ
* सीपी चावरिया व राजापेठ पीआई कुलट के दलों ने की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती /दि.25 – स्थानीय कंवर नगर रोड पर लक्ष्मीपूजन वाले दिन विगत 21 अक्तूबर की रात लगभग 9.30 बजे दुपहिया सवार युवतियों को टक्कर मारने वाली सफेद कार पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस के मुताबिक, यह सफेद रंग की महिंद्रा बोलेरो कार क्रमांक एमएच-49/बीडब्ल्यू-5985 नागपुर आरटीओ में आशीष उघेमुघे के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो वारदात के वक्त अमरावती के लुंबिनी नगर में रहने वाले रोहित रमेश नंदागवली द्वारा चलाई जा रही थी. पता चला है कि, आशीष उघेमुघे द्वारा ट्रांसपोर्टींग का का काम किया जाता है और अपनी महिंद्रा बोलेरो कार को किराए पर चलाया जाता है. इसके लिए आशीष उघेमुघे ने अमरावती के लुंबिनी नगर में रहनेवाले रोहित नंदागवली को बतौर ड्राईवर काम पर रखा हुआ है. जो नाशिक कुंभमेले में चल रहे अलग-अलग कामों के लिए इंजीनियरों को नाशिक लाने-ले जाने का काम करता है. ऐसे में घटना की पूरी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने रोहित नंदागवली को लोणी गांव के पास से उक्त महिंद्रा बोलेरो वाहन सहित अपनी हिरासत में लिया. कार में सवार अन्य व्यक्तियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में सीपी चावरिया और राजापेठ पीआई कुलट के दलों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. विगत 21 अक्तूबर को लक्ष्मीपूजन वाले पर्व पर रात 10 बजे के आसपास महाकाली माता मंदिर में दर्शन हेतु जा रही दुपहिया पर सवार दो युवतियों को तेज रफ्तार के साथ टक्कर मारने के बाद एक युवती को कुचलते हुए मौके से भाग निकलनेवाली सफेद रंग की कार और उसके चालक की तलाश करने हेतु पुलिस की 13 अलग-अलग टीमों को काम पर लगाया गया था और 125 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया, ‘हिट एंड रन’ की इस घटना को अंजाम देनेवाली उस सफेद कार और उसके चालक को खोज निकाला गया.
बता दें कि, विगत 21 अक्तूबर की रात वैष्णवी थोरात (21, जेवड नगर) नामक युवती अपनी सहेली पायल बुंदेले के साथ दुपहिया पर सवार होकर फरशी स्टॉप से कंवर नगर की ओर जा रही थी, तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने इन दोनों युवतियों के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद दुपहिया चला रही पायल बुंदेले दुपहिया सहित जगह पर ही गिर गई. वहीं पिछली सीट पर बैठी वैष्णवी थोरात उछलकर आगे जा गिरी. इस समय अपना वाहन रोकने की बजाए कार चालक ने कार की रफ्तार को बदस्तुर तेज रखा और वैष्णवी के उपर से कार लेकर गुजरते हुए वह अपने वाहन सहित मौके से भाग निकला. इस समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उस कार कार पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन वह कार चालक किसी की पकड में नहीं आया तथा सुनसान रास्ते पर तेज रफ्तार ढंग से अपनी कार दौडाते हुए भाग निकला. इस घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने 22 अक्तूबर को फरार कार चालक के खिलाफ ‘हिट एंड रन’ का अपराधिक मामला दर्ज किया था. साथ ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 थानों के डीबी पथकों को इस मामले की जांच में शामिल किया और पुलिस की 13 टीमे बनाते हुए उन्हें उस कार और चालक की तलाश करने के काम पर लगाया गया. जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे 125 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालने शुरु किए. जिसके चलते आखिरकार उक्त सफेद रंग की कॉमेट कार और वारदात के वक्त कार चला रहा रोहित रमेश नंदागवली नामक चालक पुलिस के हाथ लग गए. ऐसे में अब पुलिस रोहित नंदागवली से इस बात को लेकर पूछताछ कर रही है कि, वारदात के वक्त कार में उसके साथ और कितने लोग सवार थे तथा क्या वे सभी लोग उस समय किसी भी तरह का नशा किए हुए थे.

Back to top button