28 को दाजीसाहब पटवर्धन का 135 वां जयंती समारोह

अमरावती/दि.23 – विदर्भ महारोगी सेवा मंडल (तपोवन) के संस्थापक पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव उर्फ दाजीसाहब पटवर्धन की 135 वीं जयंती आगामी रविवार 28 दिसंबर को दोपहर 4 बजे तपोवन परिसर स्थित शिव उद्यान में समारोहपूर्वक मनाई जाएगी. विदर्भ महारोगी सेवा मंडल (तपोवन) के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने जा रहे इस समारोह में बतौर प्रमुख अतिथि अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, अभिनंदन बैंक के व्यवस्थापन मंडल अध्यक्ष सुदर्शन गांग, ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए विदर्भ महारोगी सेवा मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. प्रतीक राठी, सचिव सहदेव गोले, उपसचिव ऋषिकेश देशपांडे, सदस्य भगतसिंह दलावरी, झुबीन दोटीवाला, विवेक मराठे, अश्विन आलसी, भीमराव ठवरे व विद्या देसाई, उपाधिक्षक योगेश करडे, अंतर्गत व्यवस्थापन निवृत्ति वेलकर व भास्कर शेट्टे सहित सर्वसाधारण सभा के सभी सदस्य एवं तपोवन परिवार के निवासी सदस्यों ने सभी से इस अवसर उपस्थिति का आवाहन किया है.





