कल से सतगुरू बाबा हरभजन साहिब का 22 वा वार्षिक मेला महोत्सव
देश के विविध राज्यों के संत महंतो की रहेगी उपस्थिति

* पूज्य समाधा परिवार का आयोजन
अमरावती – परम पूंज्य ब्रम्हलीन 1008 सदगुरू बाबा शिवभजन महाराज की असीम कृपा से तथा पूज्य समाधा आश्रम के पिठाधीश्वर 108 बाबा नारायण भजन महाराज के आर्शीवाद से परमपूंज्य बाबा हरभजन साहिब का 22 वा वार्षिक महोत्सव कल शनिवार 24 से सोमवार 26 जनवरी के दौरान आयोजित किया गया है. पूंज्य उदासीन समाधा आश्रम में होने वाले इस तीन दिवसीय मेला महोत्सव में विविध राज्य के संत महंतो की उपस्थिति रहेगी.
स्थानीय दरोगा प्लॉट स्थित पूज्य उदासीन समाधा आश्रम में परमपूज्य बाबा हरभजन साहिब के 22 वे वार्षीक महोत्सव की शुरआत शनिवार 24 जनवरी की शाम 6 बजे श्रीमद् भागवत महापूराण के अखंड पाठ से होगी. रात 9 बजे बैरागढ के महंत पूज्य साइ तुलसीदास महाराज व भगत धर्मदास कुकरेजा तथा उनकी भक्त मंडली व्दारा संत्संग व भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. रविवार 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे सामूहिक जनेउ संस्कार का आयोजन किया गया है. जिसमें 15 बटुको का सामूहिक जनेउ संस्कार पूज्य समाधा आश्रम की ओर से किया जाएगा उन्हें आश्रम की ओर से वस्त्र, चप्पल एवं चादर भेट स्वरूप प्रदान की जाएगी . दोपहर 2 बजे साहो अवतार व सभी दरबार की महिला मडल कि ओर से संत्संग व धार्मिक झंडा वंदन होगा. रात 8 बजे से बैरागड के महंत पूज्य साई तुलसीदास महाराज व भगत धर्मदास कुकरेजा व उनकी भक्त मंडली भजनों की प्रस्तुती देगी. सोमवार 26 जनवरी को सुबह 8 बजे आसादीवार व नीत नेम, सुबह 11.30 बजे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा पाठ का भोग साहिब व कथा को विराम तथा पल्लव साहेब पश्चात कार्यक्रम की समाप्ती होगी. समाधा परिवार की ओर से तीन दिन भक्तो के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर कानपुर ,इंदौर, भोपाल, नागपुर, जलगांव, अहमदाबाद, दिल्ली से भी साधसंगत तथा संत महंत उपस्थित रहेंगे.कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन उदासीन समाधा आश्रम व्दारा किया गया है
* 25 को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
सदगुरू बाबा हरभजन साहिब का 22 वा वार्षीक मेला महोत्सव के निमित्य पूज्य समाधा आश्रम के परमपूंज्य शिवस्वरूप महासमरथ ब्रम्हचारी सदगुरू शहनशाह 1008 बाबा शिवभजन महाराज साहिब के आर्शीवाद तथा गाद्दीनशीन 108 स्वामी नारायण भजन साहिब के मार्गदर्शन में रविवार 25 जनवरी को राजापेठ स्थित दरोगा प्लॉट के महाराजा रूपभजन चैरिटेबल हॉस्पीटल में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवीर का आयोजन किया गया है. इस शिवीर में दंत रोग के लिए डॉ. मुस्कान केवलरामानी, डॉ. रेश्मा लेवटे, डॉ. प्रतिक्षा झोड, नेत्र जांच हेतु डॉ. सोनल हरवानी, डॉ. अंकित हरवानी, जनरल फिजीशियन के रूप में डॉ. तुषार तरडेजा, नेचरोपैथी एवं फिजीयोथेरेपी में डॉ. रोमा बजाज व्दारा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा जरूरतमंदो को निशुल्क चष्मा वितरण भी किया जाएगा. पिछले वर्ष इस शिविर का 500 से अधिक लोगो ने लाभ लिया था. इस बार भी इससे अधिक लोगो के सहभागी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. साथ ही समय पर आनेवाले मरीजो का भी सुविधानुसार पंजीयन किया जाएगा. ऐसी जानकारी समाधा परिवार ने दी है. जानकारी के लिए श्रावण राजवानी 9422883471 तथा राजा किंगरानी से 9421824645 इस मोबाईल नंबर पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.





