सिंधी समाज बंधुओं का 73 वर्षों का सपना हुआ साकार
राजस्व मंत्री बावनकुले के हस्ते जगह का मालिकाना हक प्रदान

* पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने माना राज्य सरकार का आभार
परतवाडा/ दि. 21 – सिंधी समाज बंधुओं का पिछले 73 साल से जगह का मालिकाना हक दिए जाने को लेकर किए जानेवाला संघर्ष अब समाप्त हुआ. सिंधी समाज बंधुओं द्बारा खुद की जगह का मालिकाना हक का सपना राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने साकार किया. जिसमें राज्य के राजस्व मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जिलाधिकारी आशीष येरेकर, सांसद डॉ. अनिल बोेंडे, विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे व अधिकारियों की उपस्थिति में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहर के पांच सिंधी बंधुओं को उनकी जगह का मालिकाना हक (पीआर कार्ड) प्रदान किया. जिसमें स्थानीय पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया.
विदित हो कि साल 1952 से सिंधी समाज बंधु अपनी जगहों के मालिकाना हक के लिए संघर्ष कर रहे थे. पिछले 73 सालों से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था. चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उन्हें मालिकाना हक देने का वादा किया था. जिसे उन्होंने पूरा किया और आखिरकार सिंधी समाज बंधुओं का सपना साकार हुआ. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विवेक जाधव, अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलवंत अरखराव, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कुंदन यादव, महामंत्री शंकर बाशानी, पूर्व पार्षद खुशाल थावानी, अमर मेघवानी, ज्ञानीराम गेहानी, अरूण मेघवानी, विनिता धर्मा, प्रिया सहजवानी, एड. राजकुमार नचवानी, जितेन्द्र गोस्वामी, मुकेश जिवतानी, अशोककुमार आसवानी, श्रीचंद नैनानी उपस्थित थे.





