मोर्शी मेें 79 वां होमगार्ड वर्धापन दिन उत्साह से मनाया

पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने किया पौधारोपण

मोर्शी/दि.15 -मोर्शी में होमगार्ड पथक की ओर से 79 वां होमगार्ड वर्धापन दिन बडे ही उत्साह से मनाया गया. होमगार्ड वर्धापन दिन निमित्त मोर्शी पथक में विविध कार्यक्रमों का आयोजन जिला समादेशक तथा अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के आदेश पर और केंद्रनायक दीपक राजपूत के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया है. 14 दिसंबर को साप्ताहिक परेड लेकर संपूर्ण परिसर की सफाई की गई. इसके पश्चात पौधारोपण किया गया. पीएसआई पवार, एएसआई गुल्हाने ने हरी झंडी दिखाकर पैदल रैली की शुरुआत की. इस अवसर पर तालुका समदेशक मनोज कटोलकर ने कोरोना काल में होमगार्ड सैनिकों ने दी सेवा के लिए उनका अभिनंदन कर होमगार्ड वर्धापन दिन की शुभकामनाएं दी.

Back to top button