फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढा

नागपुरी गेट थाने के डीबी पथक ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.6 – विगत 31 जुलाई को लालखडी रिंग रोड परिसर में रात के समय डाका डालने की पूर्व तैयारी में रहनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसमें से शेर खान सादिक खान (25, गुलिस्ता नगर) नामक आरोपी को नागपुरी गेट पुलिस थाने के डीबी पथक ने इतवारा बाजार के मटन मार्केट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उक्त आरोपी मटन मार्केट के भीतर अंधेरे में छीपा हुआ था और वहां से भी भाग निकलने की तैयारी में था.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा नागपुरी गेट पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनुमंत उरलागोंडावार व पुलिस निरीक्षक जनार्दन सालुंके के नेतृत्व में पीएसआई गजानन विधाते, एएसआई अहमद अली, पोहेकां संतोष यादव, पोकां दानिश इकबाल, राहुल रोडे व सागर पंडित के पथक द्वारा की गई. वहीं अब इस मामले में फरार रहनेवाले दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Back to top button