साईबर टीम वाहन के साथ हुआ हादसा संदेह के घेरेे में

बासलापुर व चिरोडी के बीच वाहन हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

अमरावती /दि.26 – विगत रविवार 20 जुलाई की रात चांदुर रेलवे-अमरावती मार्ग पर बासलापुर व चिरोडी के बीच अमरावती ग्रामीण पुलिस की साईबर सेल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. जिसमें बुरी तरह घायल मोहन अंबादास सयाम की सोमवार रात 8 बजे इलाज के दौरान मौत हुई थी. वहीं इस हादसे में 3 अन्य पुलिस कर्मी भी बुरी तरह घायल हुए थे. पहले इसे एक सामान्य सडक हादसा माना जा रहा था. परंतु अब इस हादसे को लेकर कई सवाल उठने लगे है. जिसके चलते घटना को लेकर संदेह गहराने लगा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र से जुडे एक मामले में मोबाइल डंप डेटा निकालने के लिए ग्रामीण पुलिस की साईबर सेल का पथक सरकारी वाहन क्रमांक एमएच-27/एए-0638 में सवार होकर चांदुर रेलवे गया था. जहां से उक्त टीम अपने सरकारी वाहन से अमरावती की ओर लौट रही थी और बीच रास्ते में सडक हादसे का शिकार हुई. लेकिन पता चला है कि, वापिस लौटते समय यह वाहन चांदुर रेलवे से सीधे अमरावती की ओर वापिस लौटने की बजाए एक अन्य स्थान की ओर जाकर वहां से कुछ समय बाद वापिस लौटा था. चूंकि इस सरकारी वाहन में जीपीएस सिस्टीम लगा हुआ था. जिसके चलते वाहन के लोकेशन, गति, रुकने की जगह व समय का पूरा रिकॉर्ड भी उपलब्ध है. जिसे सार्वजनिक किया जाएगा अथवा नहीं, यह सवाल भी अब पूछा जा रहा है. खास बात यह भी थी कि, पुलिस वाहन के साथ हुए हादसे की जानकारी वाहन में सवार पुलिस कर्मियों के जरिए नहीं, बल्कि एक नागरिक के जरिए डायल 112 पर प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस को अपनी टीम व वाहन के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली थी. पता चला है कि, इस मामले को लेकर खुद पुलिस अधीक्षक ने व्यक्तिगत तौर पर गहन जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, इस जांच के बाद किस तरह की सच्चाई सामने आती है.

Back to top button