6 वर्ष से फरार आरोपी चढा पुलिस के हत्थे

नाम बदलकर रह रहा था, कई मामलों में था वांंछित

अमरावती/दि.15 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में वर्ष 2017 के दौरान भादंवि की धारा 353 के तहत दर्ज मामले में वांछित रहने वाले आरोपी को आज कोतवाली पुलिस ने आजाद नगर परिसर से गिरफ्तार किया है. जहां पर वह अपना नाम बदलकर रह रहा था.
जानकारी के मुताबिक शेख रोशन शेख इमाम (32) के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है और कोतवाली थाने में धारा 353 के तहत दर्ज मामले में उसकी वर्ष 2017 से तलाश चल रही थी. लेकिन शेख रोशन हमेशा ही पुलिस को चकमा देकर बच निकलता था. वहीं गत रोज कोतवाली पुलिस को अपने मुखबिर के जरिए खबर मिली कि, उक्त आरोपी आजाद नगर परिसर में नाम बदलकर रह रहा है. ऐसे में पुलिस के दल ने तुरंत ही आजाद नगर परिसर में जाल बिछाकर उक्त आरोपी को धर दबोचा. पता चला है कि, शेख रोशन के खिलाफ चोरी, सेंधमारी व झपटमारी के कई मामले दर्ज है.

Back to top button