बुलेट चोरी करनेवाले यवतमाल के आरोपी गिरफ्तार
सोनेगांव पुलिस की कार्रवाई

नागपुर/दि.11 -यहां के जयप्रकाश नगर से बुलेट चोरी करनेवाले यवतमाल के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनेगांव पुलिस थाना के पथक ने यह कार्रवाई की. 27 अक्टूबर की रात वासुदेव राजूरकर (28, बहादुरा फाटा, हुडकेश्वर) की बुलेट जयप्रकाश नगर के आरबीआय कॉलनी स्थित उनके दोस्त के घर के सामने से चोरी हुई थी. सोनेगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई थी. तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने धनराज अजय अक्कलवार (19, घाटंजी, यवतमाल) और गौरव दिनेश गोडे (22, घाटंजी, यवतमाल) को हिरासत में लिया. इन दोनों ने बुलेट चोरी करने की कबुली दी.





