मोबाइल चोरी के आरोपी ने की लॉकअप में की आत्महत्या

मुंबई /दि.8– मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक 26 वर्षीय युवक ने लॉकअप में आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार 7 जुलाई की सुबह घटी. आरोपी ने लॉकअप के शौचालय में गले को गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लॉकअप में आत्महत्या करने पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे है.
आत्महत्या करनेवाले का नाम अंकित राय बताया गया. वह मुंबई के विमानतल परिसर में एक होटल में शेफ का काम करता था. उसे उसके मित्र का मोबाइल चोरी करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया था और उसने सोमवार को आत्महत्या कर ली. नियम के अनुसार लॉकअप में निजी वस्तुए रखने की पाबंदी रहती. ऐसे में उसके पास गमछा कैसे आया इस तरह के सवाल उपस्थित किए जा रहे है. आरोपी का मृतदेह शविच्छेदन के लिए जेजे अस्पताल भिजवाया गया. मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है.

Back to top button