लूट के आरोपी 12 घंटे में दबोचे
फ्रेजरपुरा पुलिस की सफलता

अमरावती/ दि. 31 -फ्रेजरपुरा पुलिस ने भीमटेकडी पानी की टंकी के पास से पैदल जा रहे देवानंद खंडारे से लूटपाट करनेवाले तीन आरोपियों को महज 12 घंटे के अंदर दबोचकर मुद्देमाल हस्तगत कर लिया. यह कार्रवाई थानेदार रोशन शिरसाट के दल ने की. आरोपियों यश उर्फ मजनू प्रवीण गडलिंग, प्रथमेश उर्फ शानू विजय शिंदे तथा एक नाबालिग का समावेश है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपियों से वीवो कंपनी का हैंडसेट, नोकिया कंपनी का हैंडसेट और नकद 800 रूपए, स्टील का चाकू सहित 15,300 का माल जब्त किया गया.
घटना ऐसी है कि बेनोडा चौक से अपना काम पूर्ण कर देवानंद खंडारे पैदल घर लौट रहा था. उस समय उपरोक्त तीनों आरोपियों ने उसका पीछा कर चाकू मारने की धौंस बताकर मोबाइल हैंडसेट और 1 हजार रूपए नकद लूट लिए थे. पुलिस ने खंडारे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 309 (4), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसमें घटनास्थल पर जाने के बाद पुलिस टीम को आरोपी यश उर्फ मजनू के इस मामले में लिप्त होने का पता चला. उसे दबोचने के बाद अन्य दो आरोपी भी थानेदार रोशन शिरसाट की टीम निरीक्षक नीलेश गावंडे, उपनि राहुल महाजन, सहायक उपनि योगेश श्रीवास, कांस्टेबल सुभाष पाटिल, शशिकांत गवई, सूरज यादव, हरीश चौधरी, सचिन बोरकर, सागर चव्हाण, जावेद पाटेल, जयश परिवाले, प्रशांत वानखडे, रोशन वर्हाडे, उमेश चूलपार ने दबोच लिए.





