वीएचएम कंपनी में हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार
ऑटो रिक्शा सहित 2.45 लाख रुपए का माल जब्त

* नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.28 – नांदगांव पेठ एमआईडीसी की वीएचएम कंपनी में शुक्रवार 27 जून को हुई चोरी के मामले में पुलिस के दल ने कुछ ही घंटों में आरोपियों का सुराग निकालकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चोरी का माल और घटना में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा सहित कुल 2 लाख 445 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम माहुली जहांगीर निवासी मो. आशीक शेख और मो. अजहर मोहम्मद है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ एमआईडीसी में वीएचएम कंपनी है. इस कंपनी में कार्यरत माहुली जहांगीर निवासी सुरेशचंद्र विजयराम शर्मा (61) यह शुक्रवार 27 जून की सुबह 9 बजे के दौरान कंपनी में जायजा करने के लिए गये, तब कंपनी में लगाया जनरेटर और बॉयलर में लगे अनेक पार्ट गायब दिखाई दिये. इस बाबत सुरेशचंद्र शर्मा ने चारों गार्ड से पूछताछ की, तब उन्होंने कहा कि, 26 जून की शाम तक जनरेटर बॉयलर और बॉयलर में लगाये गये पार्ट बराबर थे. रात को किसी ने यह पार्ट चुराये होंगे. कंपनी से कुल 45 हजार रुपए का माल गायब था. इस कारण नांदगांव पेठ थाने में शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर थानेदार दिनेश दहातोंडे, उपनिरीक्षक वाणी और जवान राजीक ने जांच शुरु की, तब उन्हें यह चोरी माहुली जहांगीर के दो युवकों द्वारा किये जाने का पता चला. पुलिस ने मो. आशीक शेख और मो. अजहर मोहम्मद को कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उन्होंने चोरी की कबूली दी. पुलिस ने उनके पास से चोरी का माल और घटना में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच-27/बीडब्ल्यू-8761 जब्त कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





