61 ग्राम एमडी ड्रग के साथ दबोचा गया आरोपी

नागपुरी गेट पुलिस की पाटीपुरा के मनपा मैदान पर मध्यरात्रि को कार्रवाई

* आरोपी के पास से दो मोबाईल, एक दुपहिया सहित 4.36 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती/दि. 13 – नागपुरी गेट पुलिस के दल को मिल जानकारी के आधार पर मंगलवार 12 अगस्त को मध्यरात्रि को पाटीपुरा के मनपा ग्राउंड स्थित शेड में एमडी ड्रग बेच रहे एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 60.51 ग्राम एमडी ड्रग और दो मोबाईल व एक दुपहिया समेत कुल 4 लाख 36 हजार 830 रुपए का माल जब्त किया है. एमडी ड्रग तस्करी के खिलाफ शहर पुलिस की यह चौथीं बडी कार्रवाई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सईद खान शरीफ खान है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस उपनिरिक्षक जितेंद्र भार्गव नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में डीबी दल के साथ मादक पदार्थ का सेवन और बिक्री करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्हें गोपनिय जानकारी मिली की पाटीपुरा मनपा मैदान के सामने रहनेवाला सईद खान नामक व्यक्ति मनपा के टीन शेड में एमडी ड्रग की बिक्री कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर वरिष्ठों की अनुमति लेकर थानेदार उरूलागोंडावार के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक गजानन विधाते, जितेंद्र भार्गव, डीबी दल प्रमुख एएसआई अहमद अली, हेड कांस्टेबल संतोष यादव, दानीश शेख, राहुल रोडे, सागर पंडित, अंजू विजयकर, भावना पोकले, चालक आबीद शेख के दल ने जाल बिछाकर मनपा ग्राउंड के पास के शेड से सईद खान शरीफ खान (45) को कब्जे में लेकर उसके पास से 3 लाख 2 हजार 550 रुपए मूल्य का 60.51 ग्राम एमडी ड्रग बरामद कर लिया. घटनास्थल पर मोबाईल फॉरेंसिक दल ने पहुंचकर जब्त किया गया माल एमडी रहने की रिपोर्ट दी है. आरोपी के पास से इस ड्रग की बिक्री के लिए इस्तेमाल की जानेवाली मोटर साईकिल क्रमांक एमएच 27/ डीपी 8374 और प्लास्टिक के छोटे पाउच के बंडल तथा एमडी गिनने के लिए मोबाईल जैसा इलेक्ट्रॉनिक काटा और नकद 5230 रुपए समेत कुल 4 लाख 36 हजार 830 रुपए का माल जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ नागपुर गेट थाना में एनडीपीए के एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एमडी ड्रग तस्करी के खिलाफ अमरावती शहर में यह चौथीं बडी कार्रवाई है. पुलिस ड्रग तस्करी के नेटवर्क को लेकर आरोपी सईद खान से पूछताछ कर रही है.
* अब शहर में ‘ऑपरेशन वाईप आउट’ अभियान
अमरावती शहर के महाविद्यालयीन छात्र, कुछ मध्यमवर्गीय व्यापारी, युवक तथा नाबालिग युवक भारी मात्रा में गांजा, एमडी ड्रग का सेवन करते दिखाई दे रहे है. इस बाबत समाज में जनजागरण अभियान चलाना आवश्यक है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की संकल्पना से मादक पदार्थ विरोधी जनजागृति व कडी कार्रवाई केे लिए अब अमरावती शहर में ‘ऑपरेशन वाईप आउट’अभियान चलाया जानेवाला है. एमडी, गांजा खुद के पास रखना, यातायात करना, बिक्री करना अथवा उसका सेवन करना यह कानूनन अपराध है, ऐसे लोगों पर कडी कार्रवाई करने के लिए अमरावती शहर पुलिस कटीबध्द है.

* नागरिकों से आवाहन
अमरावती शहर में कहीं भी कोई व्यक्ति गांजा, ड्रग अपने पास रखता हो, खरीदी- बिक्री करता हो अथवा उसका सेवन करता हो तो नागरिक अमरावती शहर क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण (9923814242) से संपर्क कर तत्काल जानकारी दे. संबंधित का नाम पूरी तरह गोपनिय रखा जाएगा और ड्रग रखनेवाले अथवा खरीदी- बिक्री करनेवाले पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. अच्छी खबर देनेवाले को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.
– अरविंद चावरिया, पुलिस आयुक्त, अमरावती

Back to top button