एक किलो चरस के साथ पकडा गया आरोपी
शहर में पहली बार चरस की इतनी बडी खेप बरामद

* नागपुर से विक्री हेतु अमरावती लाया गया था माल
* एमडी के साथ ही अब चरस की तस्करी का नेटवर्क उजागर
* नागपुरी गेट के डीबी पथक ने की जबरदस्त कार्रवाई
* एक अन्य फरार आरोपी की चल रही सरगर्मी से तलाश
* सीपी चावरिया के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चल रही एक्शन
अमरावती/दि.15 – गत रोज स्थानीय पठान चौक के निकट तारखेडा गेट के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने करीब 5 लाख रुपए मूल्य वाली एक किलो चरस की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं इस समय मौके पर मौजूद दूसरा आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा. जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. खास बात यह है कि, शहर में पहली बार चरस की इतनी बडी खेप बरामद हुई है. जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि, अमरावती शहर में एमडी ड्रग तस्करी के साथ-साथ चरस की तस्करी व विक्री का नेटवर्क भी सक्रिय है. जिसके खिलाफ शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के नेतृत्व में शहर पुलिस द्वारा कडी एक्शन ली जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के डीबी पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि, पठान चौक में तारखेडा गेट के पास दो लोग एक बैग में विक्री हेतु चरस लेकर खडे है. इस जानकारी के आधार पर नागपुरी गेट डीबी पथक तुरंत मौके पर पहुंचा. इस समय पुलिस को देखते ही दो लोगों में से एक युवक मौके से भाग निकला. वहीं दूसरे युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. जिसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक किलो चरस बरामद हुई. जिसका बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपए बताया गया है. पकडे गए युवक का नाम प्रतिक प्रभाकर पुनटकर (कोंढाली, नागपुर) रहने की जानकारी है. वहीं मौके से फरार हुए अतिक खान (नागपुर) की इस समय सरगर्मी से तलाश की जा रही है. यह कार्रवाई नागपुरी गेट डीबी पथक के पोहकां राजेंद्र पिंपले व पोकां शफीक शेख, शेखर गायकवाड व कुणाल बरडे द्वारा की गई.





