परतवाडा पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी निमदरी जंगल में दबोचा गया

परतवाडा पुलिस ने सूचना देनेवालों को घोषित किया था 50 हजार रुपए इनाम

अमरावती/दि. 21 – अचलपुर तहसील के म्हसोना निवासी नामदेव बलीराम दहीकर ने अपने भाई से विवाद के चलते उस पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में पुलिस हिरासत में रहे आरोपी नामदेव दहीकर को जब परतवाडा पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर लेकर गई, तब वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस आरोपी का पता बतानेवाले को 50 हजार रुपए का इनाम परतवाडा पुलिस ने घोषित किया था. यह फरार आरोपी निमदरी जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस पाटिल देवेंद्र गुलाबराव खंडेझोड के खेत में बलीराम बाबा दहीकर यह रखवाली का काम करते थे. वे त्यौहार के मौके पर परिवार के साथ गांव आये थे. इस दौरान नामदेव ने अपने छोटे भाई विलास बलीराम दहीकर से पैसे मांगे. पैसे देने से इन्कार करने पर नामदेव ने लोहे की पाईप से विलास के सिर पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक के पिता बलीराम बाबा दहीकर की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने नामदेव दहीकर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था, लेकिन जब पुलिस उसे जांच के सिलसिले में घटनास्थल पर ले गयी, तब वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके चलते पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया था. पुलिस ने आरोपी की तलाश में अलग-अलग दल जांच के लिए रवाना कर दिए थे. वहीं म्हसोना में भी आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने इस आरोपी का पता बतानेवालों को 50 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस इस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. सोमवार को उसे निमदरी के जंगल से गिरफ्तार किए जाने की जानकारी है. इस फरार आरोपी के पकडे जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Back to top button