तहसील कार्यालय से रेती से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को दबोचा

ट्रक समेत आरोपी गाडगे नगर पुलिस के कब्जे में

* क्राईम ब्रांच के दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.16- बिना रॉयल्टी के रेती से भरे ट्रक पर कार्रवाई करने के बाद अमरावती तहसील कार्यालय में खडे किए गए इस ट्रक को चुराकर भागनेवाले आरोपी को ट्रक समेत क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर लिया. जब्त किया गया ट्रक और आरोपी को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम वलगांव निवासी सुनील लक्ष्मणराव भांबुरकर हैं.
जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को राजस्व अधिकारी टीना विलास चव्हाण ने बिना रॉयल्टी के रेती से भरे ट्रक क्रमांक एमएच 40/ वाय 3193 पर कार्रवाई कर तहसील कार्यालय में लाकर खडा कर दिया था. गजानन कालपांडे ने तहसील कार्यालय के पार्किंग में खडे इस ट्रक को चुराया रहने की शिकायत टीना चव्हाण ने गाडगे नगर थाने में दर्ज की थी. पुलिस ने धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, हेड कांस्टेबल सतीश देशमुख, फिरोज खान, मंगेश लोखंडे, प्रशांत मोहोड, नाजीमोद्दीन सैयद और रणजीत गावंडे व प्रभात पोकडे का दल भी जांच कर रहा था. तब उन्हें जानकारी मिली की संबंधित ट्रक नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रिवॉ होटल के पास युनिवर्सल्स मोटर्स में खडा हैं. इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच का दल वहां गया तब उन्हें वह ट्रक दिखाई दिया. जांच करने पर यह ट्रक सुनिल भांबुरकर द्बारा लाए जाने की जानकारी मिलने से उसे कब्जे में लिया गया. पूछताछ करने पर उसे बताया कि ट्रक संचालक गजानन कालपांडे ने इस ट्रक को तहसील कार्यालय से उसे लाने कहा था. क्राईम ब्रांच के दल ने सुनिल भांबुरकर को कब्जे में लेकर ट्रक जब्त कर गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया हैं. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही हैं.

Back to top button