डिजिटल अरेस्ट करनेवाला आरोपी बीड से धरा गया
साईबर सेल ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.14- विगत 24 अप्रैल को अमरावती में रहनेवाले एक व्यक्ति को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करते हुए खुद को सीआईडी का कमिश्नर बताते हुए धमकी दी थी कि, उसके खिलाफ एक महिला को लेकर गंभीर किस्म की शिकायत मिली है और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट भी जारी हुआ है. जिससे बचने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की गई थी और उस व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट बताया गया था. ऐसे में उस व्यक्ति ने अपनी गिरफ्तारी को टालने हेतु संबंधित व्यक्ति द्वारा बताए गए बैंक खाते में 14 लाख 30 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे. इस मामले की जांच करते हुए अमरावती शहर पुलिस की साईबर शाखा ने बीड में रहनेवाले फैजान असद शेख (21, बिलाल मस्जिद के पास, बिलाल नगर, इमामपुर रोड) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस मामले की जांच करते हुए साईबर सेल पुलिस ने जानकारी हासिल की थी कि, फिर्यादी व्यक्ति के पास से वसूले गए 14 लाख 30 हजार रुपयो में से 4 लाख 55 हजार 900 रुपए पंजाब नेशनल बैंक में खाताधारक रहनेवाले फैजान असद शेख के बैंक खाते में क्रेडीट हुए थे और फैजान असद शेख ने उक्त रकम को चेक के जरिए विड्रॉल करने का प्रयास किया था. परंतु उक्त रकम को लीन मार्क लगाया गया था. यह जानकारी प्राप्त होते ही अमरावती शहर साईबर सेल के एपीआई अनिकेत कासार व पोहेकां शैलेंद्र अर्डक, प्रशांत मोहोड व उल्हास टवलारे का दल तुरंत बीड के लिए रवाना किया गया और इस पथक ने बीड से फैजान असद शेख को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से विविध बैंक अकाउंट के पासबुक तथा 1 लाख 20 हजार रुपए मूल्य वाला सॅमसंग कंपनी का फोल्ड-6 मोबाइल हैंडसेट जब्त किया. साथ ही इस मामले में अब अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त बाबाराव अवचार के मार्गदर्शन तथा साईबर सेल के पीआई गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई अनिकेत कासार व प्रियंका कोटावार, पोहेकां शैलेंद्र अर्डक, उल्हास टवलारे, प्रशांत मोहोड, निखिल माहुरे व मपोकां सुषमा आठवले द्वारा की गई है.





