महिला पर मिर्ची पावडर फेंककर हत्या का प्रयास करनेवाले आरोपी गिरफ्तार

वरूड पुलिस की कार्रवाई, दोनों आरोपी वरूड के रहनेवाले

अमरावती /दि.12- वरूड शहर के र्मिर्ची प्लॉट में 10 जुलाई के रात पैदल जा रही 32 वर्षीय महिला के आखों में मिर्ची पावडर फेंककर उस पर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करनेवाले दोनों आरोपियों को वरूड पुलिस के दल ने आज गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम वरूड के अन्नपूर्णा नगर निवासी रोशन बालू रामटेके (25) और सती चौक निवासी जम्मू उर्फ जमीर मेहबूब शहा (28) है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी 32 वर्षीय महिला पुराने चीर घर मिर्ची प्लॉट में रहती है. वह 10 जुलाई की रात 8 बजे के दौरान काम से पैदल घर लौट रही थी. तब दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उसका पिछा कर घर के पास आंखों में मिर्ची पावडर फेंका और हत्या करने के इरादे से उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. थानेदार अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक शिवहरी सरोदे, उपनिरीक्षक प्रमोद काले, मडावी, हेड कांस्टेबल सचिन भगत, किरण दहीवडे, सागर शिवणकर के दल ने मामले की जांच करते हुए अन्नपूर्णा नगर निवासी रोशन रामटेके और सती चौक निवासी जम्मू उर्फ जमीर को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उन्होंने घटना की कबूली दी. आरोपी रोशन रामटेके के पिता और जख्मी महिला एक ही सब्जी की दुकान पर रोजंदारी से काम करते है. पिता और पीडिता के बीच अनैतिक संबंध रहने के संदेह के कारण घर में विवाद होते रहने से रोशन ने अपने साथी जम्मू उर्फ जमीर की सहायता से पीडिता पर जानलेवा हमला किया रहने की बात जांच में उजागर हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button