हाथ में चाकू लेकर दहशत मचाता आरोपी धरा गया

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के दल की कार्रवाई

अमरावती /दि.24 – क्राइम ब्रांच के दल ने पेट्रोलिग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के ऑक्सीदन पार्क के पास से हाथ में चाकू लेकर दहशत मचानेवाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम बिच्छू टेकडी निवासी शेख शाहरूख शेख रहीम (29) है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के निरीक्षख संदीप चव्हाण के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दीपक सुंदरकर, जहीर शेख, अतुल संभे, संग्राम भोजने, सूरज चव्हाण, चेतन कराले, संदीप खंडारे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें मिली गोपनिय जानकारी मिली कि शेख शाहरूख नामक आरोपी ऑक्सीजन पार्क के सामने चाकू लेकर नागरिकों में दहशत मचा रहा है. क्राइम ब्रांच के दल ने उसे तत्काल कब्जे में लेकर चाकू जब्त कर लिया. उसके खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में आर्म एक्ट की धारा 4/25 व 135 महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button