निकाय चुनावों के लिए प्रशासन की हलचले तेज

निर्वाचन आयोग द्वारा 10 को तैयारियों की समीक्षा

* जनजागृति पर दिया जाएगा पूरा जोर
अमरावती /दि.9– स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के आगामी चुनाव हेतु फिलहाल प्रभाग रचना का काम चल रहा है. जिसके बाद मतदाता सूची के कार्यक्रम व चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची, मतदान केंद्र, मतदान जनजागृति, इवीएम, मतगणना केंद्र तथा चुनाव हेतु आवश्यक मनुष्यबल आदि को लेकर प्राथमिक तैयारी शुरु कर दी गई है. जिसकी कल 10 जुलाई को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फरंसिंग के जरिए समीक्षा की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि, तीन साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद अमरावती महानगर पालिका व जिला परिषद सहित जिले की 14 पंचायत समितियों, 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के आम चुनाव होने जा रहे है. जिसके चलते सभी निकायों में फिलहाल प्रभाग रचना की तैयारी शुरु है. जिसके बाद सभी स्वायत्त निकायों में मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. साथ अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होते ही चुनावी बिगुल बजेगा. जिसके चलते जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चुनावों को लेकर अपनी प्राथमिक तैयारी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत जिला परिषद के गट, पंचायत समितियों के गण तथा महानगर पालिका, नगर पालिका व नगर पंचायत के प्रभाग, सदस्य संख्या, आरक्षण के ड्रॉ, मतदान केंद्र निश्चिती, त्रुटी रहित मतदाता सूची, आवश्यक मनुष्यबल, इवीएम की प्राथमिक स्तर पर जांच, उपलब्ध इवीएम व मास्टर ट्रेनर आदि की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है. इन सभी पूर्व तैयारियों का कल 10 जुलाई को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फरंसिंग के जरिए जायजा लिया जाएगा.
* मतदान का प्रतिशत बढाने ‘स्वीप’ अभियान
मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा मतदान करना बेहद आवश्यक है. जिसके लिए मतदाता जनजागृति यानि स्वीप अभियान को जिले में चलाया जाएगा. इसके लिए सभी महाविद्यालयों, विद्यापीठ, सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों तथा निजी आस्थापनाओं में मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई जाएगी.
* मतदाता सूची में नाम खोजने की सुलभता
चुनाव के समय मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में अपना नाम खोजना सुविधापूर्ण हो, इस हेतु वेबसाइट, मोबाइल एप, दूरध्वनी, कॉल सेंटर व चैटबॉट जैसी विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. ताकि किसी भी मतदाता को मतदान के समय मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पडे.

Back to top button